सस्ता हुआ सरसों का तेल, गृहणियों ने ली राहत की सांस

रिफाइंड व सरसों के तेल के दामों में आई गिरावट से अब गृहणियों ने राहत की सांस ली है। फुटकर में सरसों का तेल करीब 10 रुपये जबकि रिफाइंड करीब 10-15 रुपये कम हुआ है। पूर्व में सरसों का तेल करीब 200 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:26 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:26 AM (IST)
सस्ता हुआ सरसों का तेल,  गृहणियों ने ली राहत की सांस
सस्ता हुआ सरसों का तेल, गृहणियों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, मथुरा : रिफाइंड व सरसों के तेल के दामों में आई गिरावट से अब गृहणियों ने राहत की सांस ली है। फुटकर में सरसों का तेल करीब 10 रुपये, जबकि रिफाइंड करीब 10-15 रुपये कम हुआ है। पूर्व में सरसों का तेल करीब 200 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा था।

पिछले एक सप्ताह में सरसों के तेल व रिफाइंड के भाव कम हुए हैं। शहर की फुटकर दुकानों पर अब तक 190 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा सरसों को तेल अब 175-180 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। वहीं रिफाइंड भी 155 रुपये प्रति लीटर से घटकर 140-145 रुपये हो गया है। फुटकर में ही प्रति लीटर करीब 10-15 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। अब तक 800 रुपये प्रति पांच लीटर बिक रही रिफाइंड की केन अब 750 रुपये की हो गई है। दामों में हुई इस कमी से अब गृहणियों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है। दुकानदार दिनेश ने बताया कि पूर्व में तेल-रिफाइंड की कीमतें आसमान छू रहीं थीं, लेकिन पिछले दिनों में तेल-रिफाइंड दोनों के ही मूल्यों में कमी हुई है। हो सकता है इसमें आगामी समय में और कमी देखी जाए। -- वर्जन--

1. पूर्व में तेल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई, लेकिन अब इनके रेट कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। अभी भी महंगाई चरम सीमा पर है।

भारती, अर्जुनपुरा

2. तेल की कीमत तो करीब 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी, लेकिन अब इसका भाव कम होने से हमें मासिक बजट बनाने में आसानी रहेगी।

अर्चना, मंडी रामदास

chat bot
आपका साथी