38 मिले संक्रमित, पांच हजार का आंकड़ा पार

शनिवार को केएम मेडिकल कालेज से 26 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:28 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:28 AM (IST)
38 मिले संक्रमित, पांच हजार का आंकड़ा पार
38 मिले संक्रमित, पांच हजार का आंकड़ा पार

जागरण संवाददाता, मथुरा: जिले में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा। शनिवार को फिर 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है। हालांकि शनिवार को केएम मेडिकल कालेज से 26 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अब जिले में 379 मरीजों का उपचार चल रहा है। हालांकि संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 38 नए संक्रमितों में

शांति नगर में दो, चैतन्य विहार, महाविद्या कालोनी, गौरा नगर, आनंद धाम, गोंगा, कदम बिहार, भरतपुर गेट, नौहझील, गोविद नगर, कैलाश नगर, पानी घाट में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। गोवर्धन में चार तथा वृंदावन में दो संक्रमित मिले। महोली, सदर, डैंपियर नगर, रिफाइनरी, कराहरी, मांट राजा, आजमपुर, चंद्रपुरी, नरसिंह विहार, सिद्धार्थ नगर, नगला फूसिया, जमुना पार, छाता में भी संक्रमित मिले। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 5009 हो गई है। अब तक 4531 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, केएम मेडिकल कालेज के चेयरमैन किशन सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में अब तक 960 संक्रमित मरीज भर्ती हुए थे, इनमें अब 85 का इलाज चल रहा है। बाकी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी