केशीघाट पर विप्रों ने किया श्रावणी उपाकर्म पूजन

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर आचार्य पंडित नरोत्तम लाल सेवा संस्थान ने यमुनातट स्थित केशीघाट पर श्रावणी उपाकर्म पूजा सप्त ऋषि पूजन व यज्ञोपवीत पूजन का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 05:08 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 05:08 AM (IST)
केशीघाट पर विप्रों ने किया श्रावणी उपाकर्म पूजन
केशीघाट पर विप्रों ने किया श्रावणी उपाकर्म पूजन

संवाद सहयोगी, वृंदावन: श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर आचार्य पंडित नरोत्तम लाल सेवा संस्थान ने यमुनातट स्थित केशीघाट पर श्रावणी उपाकर्म पूजा, सप्त ऋषि पूजन व यज्ञोपवीत पूजन का आयोजन किया।

याज्ञिक आचार्य विष्णुकांत शास्त्री के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विप्रजनों ने विधि विधान से श्रीगुरु स्मरण, श्रीसूर्यनारायण पूजन श्रीभूमि पूजन सहित हेमाद्रि संकल्प व दश विधि करके वर्ष भर में जाने अनजाने हुए समस्त पापों की निवृत्ति की। पूजन के दौरान मृतिका स्नान, गौरज स्नान, सर्व औषधि स्नान, हिरण्योदक स्नान, फलोदक से स्नान, दूर्वा स्नान आदि से अपनी देह की शुद्धि की। इसके बाद माता अरुंधति सहित कश्यप, भारद्वाज, गौतम, अत्रि, जमदग्नि, वशिष्ठ व विश्वामित्र सप्त ऋषियों का पूजन किया। विप्रों ने वर्ष भर धारण किए जाने वाले समस्त यज्ञोपवीत का पूजन उनके देवताओं का पूजन उनके तंतुओं का पूजन विधि विधान से किया। ब्राह्मणों ने देवों, गुरुजनों व पितरों के निमित्त यज्ञोपवीत समर्पित किए। संयोजक आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, दीप नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे। गत वर्ष कोरोनकाल के चलते यह पूजा सूक्ष्म रूप से राधाकांत मंदिर में आयोजित हुई थी। इस वर्ष पूजा भव्य स्तर पर केशीघाट पर संपन्न हुई। श्रवणी उपाकर्म, सप्तऋषि पूजन में करीब 300 से अधिक विप्रो ने विधिविधान पूर्वक सहभागिता की। आज से द्वारकाधीश मंदिर में होंगे आठों झांकी के दर्शन

मथुरा : सरकार द्वारा रविवार के कोरोना क‌र्फ्यू में छूट दे दी गई है। इस छूट के बाद द्वारकाधीश मंदिर में भक्त सोमवार से आठों झांकी के दर्शन कर सकेंगे। अभी तक छह झांकियों के दर्शन हो रहे थे।

कोरोना संक्रमण के कारण द्वारकाधीश मंदिर के समय में परिवर्तन होता रहा है। अभी तक श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर में छह झांकियों के दर्शन कर रहे थे। प्रदेश द्वारा रविवार का जनता क‌र्फ्यू खत्म कर दिया गया है। अब श्रद्धालु सोमवार से आठों झांकी के दर्शन कर सकेंगे। मीडिया प्रभारी एड. राकेश तिवारी ने बताया कि सुबह 6.30 से सात बजे तक मंगला, 7.40 से 7.55 बजे तक श्रृंगार, 8.25 से 8.40 बजे तक ग्वाल, 10 से 11 बजे तक राजभोग के दर्शन होंगे। शाम चार से 4.20 तक उत्थापन, 4.45 से 5.05 बजे तक भोग, 5.20 से 5.40 बजे तक संध्या आरती, 6.30 से 7.30 बजे तक शयन आरती के दर्शन होंगे। श्रद्धालुओं ने किए राखी मनोरथ के दर्शन

मथुरा : द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं ने रविवार को राखी मनोरथ के दर्शन किए। दर्शन करने को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। द्वारकाधीश मंदिर में सावन में घटा और हिडोला का आयोजन किया जाता है। रविवार को राखी मनोरथ का आयोजन किया। ठाकुरजी के दर्शन करने को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मीडिया प्रभारी एड. राकेश तिवारी ने बताया कि शाम 5.15 से 5. 45 बजे तक राखी मनोरथ का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी