डीएम बोले, हमें दिक्कत नहीं, न्यायालय करे फैसला

सामाजिक व राजनीतिक दलों ने मंदिर खोलने को दिया डीएम को ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:34 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:34 AM (IST)
डीएम बोले, हमें दिक्कत नहीं, न्यायालय करे फैसला
डीएम बोले, हमें दिक्कत नहीं, न्यायालय करे फैसला

संवाद सहयोगी, वृंदावन: ठा. बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलवाने को शुरू हुआ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को वृंदावन पहुंचे डीएम को शहरवासियों ने ज्ञापन दिया। डीएम ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। मंदिर खोले जाने का फैसला न्यायालय को लेना है।

कोतवाली परिसर में महिला हेल्पलाइन डेस्क के उद्घाटन समारोह में पहुंचे डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को भाजपा नगर मंडल व सर्वसमाज संगठन ने ज्ञापन देकर मंदिर खोले जाने की मांग की। डीएम व एसएसपी ने शीघ्र ही मंदिर खोले जाने का भरोसा दिया। सर्वसमाज का नेतृत्व कर रहे कपिल देव उपाध्याय ने कहा बांकेबिहारी मंदिर संपूर्ण ब्रजक्षेत्र की अर्थव्यवस्था का केंद्र है। इसका खोला जाना जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे पार्षद राधाकृष्ण पाठक ने बताया मंदिर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु, पर्यटक, तीर्थ यात्रियों से ही सभी ब्रजवासियों की रोजी-रोटी चलती है। उदयन शर्मा ने भी मंदिर खोलने की मांग की। ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक चंद्रलाल शर्मा, पंडा महासभा के संरक्षक महेशचंद्र शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा, महामंत्री जीतेंद्र वाष्र्णेय रोनू, आकाश गोस्वामी, घनश्याम जादौन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी