इंटरनेट मीडिया से हो रही हथियारों की तस्करी

पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार सात तमंचा और 40 कारतूस बरामद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 05:02 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 05:02 AM (IST)
इंटरनेट मीडिया से हो रही हथियारों की तस्करी
इंटरनेट मीडिया से हो रही हथियारों की तस्करी

जागरण संवाददाता, मथुरा: हथियार तस्करी अब इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी की जा रही है। रविवार को थाना हाईवे पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया। दो हथियार तस्कर भी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों से सात तमंचा और 40 कारतूस बरामद किए हैं।

अलीगढ़ जिले के थाना इगलास क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासीगण भूरा सिंह और शिशुपाल सिंह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हथियारों की तस्करी का धंधा कर रहे थे। दोनों सगे भाई है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, फेसबुक और ओएलएक्स पर हथियारों के फोटो अपलोड करते थे। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से ग्राहक से बातचीत करते थे। सौदा तय होने पर उनको हथियार उपलब्ध कराते थे। कारतूस और हथियार भी खरीदते थे। इनकी लोकेशन थाना हाईवे क्षेत्र में मिल रही थी। इस पर इंस्पेक्टर थाना हाईवे अनुज कुमार, स्वाट प्रभारी रवि त्यागी, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह, मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ललित कसाना, पन्ना पोखर पुलिस चौकी प्रभारी सोनू भाटी की टीम गठित कर हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने को लगाया गया। अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासीगण भूरा सिंह और शिशुपाल सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से सात तमंचा और 40 कारतूस बरामद किए हैं। दोनों यहां हथियारों की सप्लाई देने के लिए आए थे। आरोपित का एक साथी फरार हो गया। पत्रकार वार्ता में एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और सीओ महावन नीलेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी