अव्यवस्थित पार्किंग बढ़ा रही राहगीरों की पीर

पुराने शहर के संकरे मार्गों पर भी नहीं निकल पा रहे पैदल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:05 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:05 AM (IST)
अव्यवस्थित पार्किंग बढ़ा रही राहगीरों की पीर
अव्यवस्थित पार्किंग बढ़ा रही राहगीरों की पीर

जागरण संवाददाता, मथुरा: शहर के तिराहे-चौराहों पर पार्किंग माफिया का राज चल रहा है, तो संकरे मार्गों में हो रही अव्यवस्थित पार्किंग राहगीरों की पीर बढ़ा रही है। पुराना शहर पार्किंग के लिए तरस रहा है। आलम यह है, कि पैदल भी निकलना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या के हल के लिए प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई किए जाने से भी बच रहा है।

शहर के काफी हिस्से को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है। इससे लोगों को अपनी समस्याओं के हल होने की काफी उम्मीदें भी जागी हैं। चरमरा चुकी यहां की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। मगर, यह तभी संभव होगा, जब अफसर अपने दफ्तर से आदेश देना छोड़कर के सड़क पर खुद निकल कर देखेंगे। शासन ने जिन जिम्मेदार अफसरों को यहां तैनात किया, उन्होंने सबसे पहली वरीयता यातायात व्यवस्था सुधार की बताई। मगर, विडंबना ये रही है कि वे अपनी वरीयता को कुछ दिन बाद भूल गए। अफसरों का आना-जाना लगा रहा, पर यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका। भरतपुर गेट से चौक बाजार, स्वामी घाट, द्वारकाधीश मंदिर, छत्ता बाजार होते हुए होली गेट तक की एक बार यात्रा कर ली जाए, सब समझ में आ जाएगा। इस इलाके में अव्यवस्थित पार्किंग राहगीरों के लिए किस कदर मुसीबत बनी हुई है। दुकानों के आगे बेतरतीब दो पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। चार पहिया गाड़ियां संकरे मार्ग पर घूम रही हैं। सब्जी, चाट की ढकेल भी बीच-बीच में लगी हैं। पुलिस की गाड़ियां भी दिन में एक-दो बार निकलती हैं। नगर निगम के कर्मचारी भी आते-जाते हैं। प्रशासनिक अफसरों की भी आवाजाही होती रहती है, लेकिन व्यवस्था को दुरुस्त करने से सभी बच रहे हैं। इलाका पुलिस बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाने पर कम और चालान का कोटा पूरा करने पर अधिक ध्यान दे रही है। नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था नहीं करा पा रहा है। -नगर निगम के साथ मीटिग की गई हैं। दो कृष्णा नगर और एक होलीगेट क्षेत्र में पार्किंग नगर निगम विकसित करा रहा है। इनके बनने के बाद श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े हो जाएंगे। आसपास के दुकानदारों के वाहनों को भी वहां खड़ा कराया जाएगा। जो लोग बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर रहे हैं, उनके चालान किए जाने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

-वरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी

chat bot
आपका साथी