होम आइसोलेट मरीजों से बराबर करें संवाद

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षणबोले आक्सीजन लेवल की भी करें मरीजों से जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:40 AM (IST)
होम आइसोलेट मरीजों से बराबर करें संवाद
होम आइसोलेट मरीजों से बराबर करें संवाद

जागरण संवाददाता, मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे, तो वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो मरीज होम आइसोलेट हैं, उन्हें बराबर फोन कर जानकारी की जाए। उन्होंने टेलीकंसल्टेशन की भी जानकारी ली।

करीब तीन बजे कोविड कमांड सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां की व्यवस्थाएं देखी। कहा कि कितनी काल रोज आती हैं और कितनी काल यहां से की जाती हैं। जो लोग होम आइसोलेट हैं, उनका बराबर ख्याल रखा जाए। सेंटर के नोडल अधिकारी डा. नितिन गौड़ ने विभिन्न टीमों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में सीएम को बताया। यहां सीएम ने कहा कि सभी संबंधित टीम होम आइसोलेट मरीजों से फोन पर उनके स्वास्थ्य के बारे में तो जानकारी करें ही उनका आक्सीजन लेवल भी पता करें। मेडिकल किट हर मरीज को पहुंचे, ये भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यहां डीएम नवनीत सिंह चहल और सीएमओ डा. रचना गुप्ता को कांट्रेक्ट ट्रेसिग पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो वह कहां-कहां गया और किसके संपर्क में रहा, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और जांच का दायरा बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता से कहा कि ये जरूरी है कि संक्रमित मरीज की पूरी हिस्ट्री ला जाए, ताकि उसके संपर्क में आने वाले लोगों को जल्द से जल्द खोजकर उनकी जांच कराई जा सके। शहर में संक्रमण की चेन तभी टूटेगी, जब अधिक से अधिक कांट्रेक्ट ट्रेस कर उनकी जांच और उपचार होगा।

chat bot
आपका साथी