पत्नी की तहरीर पर सर्राफ की हत्या का मामला दर्ज

आत्महत्या मान रही पुलिस अब नए सिरे से कर रही जांच -अतुल के संपर्क वाले व्यापारियों से होगी पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:57 AM (IST)
पत्नी की तहरीर पर सर्राफ 
की हत्या का मामला दर्ज
पत्नी की तहरीर पर सर्राफ की हत्या का मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, वृंदावन: चार दिन पहले कोयला घाट पर यमुना में उतराते मिले सर्राफ के शव के बाद पुलिस जांच में अब तक जो तथ्य सामने आए, वह आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के सिर व शरीर में चोट के निशान के आधार पर मृतक की पत्नी ने पति की हत्या कर शव यमुना में फेंके जाने की तहरीर पुलिस को दी है। चार दिन बाद मिली तहरीर के बाद पुलिस ने सर्राफ की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अब नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है।

12 अक्टूबर की सुबह गुरुकुल मार्ग निवासी सर्राफ अतुल अग्रवाल मार्निंग वाक की कहकर निकले, जिनका शव कोयलाघाट पर यमुना में उतरता मिला। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर व माथे पर चोट पर शरीर के दूसरे हिस्से में घिसने के निशान मिले। जो सर्राफ की हत्या किए जाने का इशारा कर रहे हैं। पुलिस को जिस स्थान से सर्राफ की मोटरसाइकिल मिली, उससे करीब ही यमुना किनारे चप्पल व पैंट मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ में सर्राफ के डूबने के सुबूत मिले हैं। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा ही रही थी कि चार दिन बाद शुक्रवार को मृतक की पत्नी लता अग्रवाल ने कोतवाली में पति की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया। कोतवाली में दी तहरीर में पत्नी लता अग्रवाल ने कहा है 12 अक्टूबर की सुबह 6.20 बजे अतुल अग्रवाल गांधी पार्क की कहकर निकले और वापस नहीं लौटे। इनकी तलाश भी की लेकिन शाम को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी पर स्वजन ने कोयलाघाट पर मिले शव की पहचान अतुल अग्रवाल के रूप में की थी। उनके सिर में चोट के निशान और मोबाइल अब तक न मिलने से स्पष्ट है, उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब चामुंडा घाट से लेकर कोयला घाट तक लोगों से पूछताछ की है। तथ्य जुटाने के साथ पुलिस मृतक अतुल अग्रवाल के संपर्क वाले व्यापारियों और जिनके साथ अतुल का लेनदेन था, उनसे भी पूछताछ करने की तैयारी करनी हैं।

chat bot
आपका साथी