फरह से अगवा बालिका से किया था कुबेरपुर में दुष्कर्म

चुरमुरा पुल से आरोपित किया गिरफ्तार ठगी और लूट की घटनाएं जांच में बालिका के साथ दुष्कर्म की हुई पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:45 AM (IST)
फरह से अगवा बालिका से किया था कुबेरपुर में दुष्कर्म
फरह से अगवा बालिका से किया था कुबेरपुर में दुष्कर्म

जागरण संवाददाता, मथुरा: थाना फरह क्षेत्र के एक गांव से अगवा की गई बालिका से कुबेरपुर स्टेशन के पास खेत में ले जाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया था। खेत भी आरोपित के मामा का था। चुरमुरा पुल से गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस ने आरोपित जेल भेज दिया। बालिका को अगवा करने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और ठगा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। बिजली मिस्त्री से आरोपित अपराधी बन गया था। उसने लूट और ठगी की कई घटनाओं को भी अंजाम दिया।

थाना फरह के एक गांव बिजली कर्मचारी बनकर पहुंचे अधेड़ ने अपने अधिकारी का तबादला होने पर उसका सामान सस्ती कीमत पर बेचने का झांसा देकर एक वृद्ध को अपने जाल में फंसा लिया। वृद्ध ने उसे एक हजार रुपये दे दिए। वृद्ध का पुत्र फरह में एक कोल्ड स्टोरेज के पास काम करता था। इसलिए वृद्ध ने पुत्र के पास अधेड़ को पहुंचाने के लिए उसकी मोटरसाइकिल से अपनी पौत्री को भेज दिया था। अधेड़ बालिका को लेकर गायब हो गया। दूसरे दिन बालिका रामबाग आगरा से पुलिस ने बरामद की। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, बालिका को अगवा करने की घटना के बाद वह गांव गए और स्वजन से पूछताछ की। पुलिस टीम को अलग-अलग लगाया गया। फरह टोल और फिर आगरा में एक स्थान पर सीसीटीवी में आरोपित बालिका को ले जाते हुए मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया। पुलिस को आरोपित की लोकेशन मिलने लगी। चुरमुरा पुल से आरोपित राजू निवासी मुहल्ला काजीपुरा थाना महावन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित फिलहाल आगरा में रह रहा था। पूछताछ में राजू ने बताया, वह लोगों को गुमराह कर सस्ते में घरेलू सामान व उपकरण दिलाने के नाम पर लगातार ठगी और लूट करता था। मथुरा और आगरा में भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया, आरोपित बालिका को कुबेरपुर स्टेशन के पास ले गया था। वहीं अपने मामा के खेत में बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित के खिलाफ वृंदावन, फरह, जगदीशपुरा, रिफाइनरी और ताजगंज थाने में भी मुकदमा दर्ज हैं। एसपी सिटी एमपी सिंह भी मौजूद रहे। टीम में इंस्पेक्टर फरह अवधेश प्रताप सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम और प्रभारी सर्विलांस सोनू कुमार समेत उनकी टीम शामिल रही।

chat bot
आपका साथी