पुलिस के हत्थे चढ़ा बागड़िया गिरोह, महिला समेत दस गिरफ्तार

थाना नौहझील क्षेत्र में दो चोरी और एक लूट की वारदात को दिया था अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:34 AM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा बागड़िया गिरोह, महिला समेत दस गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़ा बागड़िया गिरोह, महिला समेत दस गिरफ्तार

संवादसूत्र, नौहझील(मथुरा): थाना नौहझील पुलिस ने स्वाट और एसओजी के सहयोग से बागड़िया गिरोह की एक महिला समेत दस सदस्यों को मंगलवार को बरौठ प्याऊ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह डकैती की योजना बना रहा था। इसी गिरोह ने नौहझील में दो चोरी और एक लूट की थी। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं। इनके गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और दिल्ली के कबाड़ियों से भी ताल्लुकात थे।

बाजना के शिवाजीनगर निवासी पंकज कुमार के गोदाम से 15 मई को 60 बोरी सरसों चोरी हुई थी। 29 मई को नौहझील निवासी मनोज अग्रवाल के स्वजन बंधक बनाकर घर में लूट की थी। कुलदीप के गोदाम से 14 जुलाई को 168 गैस सिलेंडर चोरी हुए थे। बागड़िया गिरोह ने इन घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, लोनी गाजियाबाद निवासी शकील और बिहार का राजू बिहारी गिरोह को संचालित करते हैं। दोनों ने टैटू बनाने वाले बागड़िया के साथ मिलकर गिरोह बनाया था। गिरोह में शामिल महिला मकान, गोदाम और दुकानों को चिन्हित कर सदस्यों को बताती थी। शकील और राजू माल लादकर ले जाने के लिए गिरोह को आयशर कैंटर देते थे। लूट और चोरी के माल को दोनों खरीदकर नोएडा, मेरठ और दिल्ली के कबाड़ियों को बेचते थे। गिरोह के सदस्यों से दो तमंचा, पांच छुरा, एक घन, एक डंडा, एक सब्बल, एक छैनी, एक प्लास, दो लोहे की रोड, एक जैक, 138 सिलेंडर, 12 बोरी सरसों, 32 हजार 300 रुपये और दो आयशर कैंटर बरामद हुए। इस दौरान एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र, इंस्पेक्टर नौहझील सधुवन राम गौतम, इंस्पेक्टर हाईवे अनुज राणा और एसओजी प्रभारी धीरज गौतम प्रभारी मौजूद रहे। -ये हुए गिरफ्तार: सोनू उर्फ अहमद आलम निवासी गांव अकरोली, थाना बनियाठेर संभल, मंकेश्वरराय निवासी चैनपुर थाना हथुआ गोपालगंज बिहार, रामजीलाल और शंकर निवासीगण एलआइसी आफिस के सामने बाइपास थाना सदर दौसा राजस्थान, राजू निवासी महाराजपुर थाना सैतल दौसा, शंकर निवासी शांति नगर थाना महावीरजी करौली, प्रभु निवासी कुगस थाना आमेर जयपुर, मानया निवासी कंडैरा थाना सवाई माधोपुर, रामकरण निवासी बादीपुर थाना बादीकुई भरतपुर और महिला समेरु निवासी सादीपुर थाना बदनामपुर कटिहार बिहार।

chat bot
आपका साथी