उल्लास में डूबा बरसाना, कल जन्मेंगी बृषभानु दुलारी

राधाष्टमी से पहले ही बरसाना पहुंचे हजारों श्रद्धालु आज गाई जाएंगी बधाई मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे होगा अभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:10 AM (IST)
उल्लास में डूबा बरसाना, कल जन्मेंगी बृषभानु दुलारी
उल्लास में डूबा बरसाना, कल जन्मेंगी बृषभानु दुलारी

संवाद सूत्र, बरसाना (मथुरा ) : भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति बृषभानु नंदनी के जन्मोत्सव के आनंद में ब्रज झूम रहा है। राधाष्टमी पर मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे ब्रह्मांचल पर्वत पर राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ इस अद्भुत पल का साक्षी बनने को बरसाना पहुंचने लगी है।

जन्म से पहले ही ब्रह्मांचल पर्वत आनंद में डूब गया है। सोमवार सुबह श्रद्धालु नाचते-गाते गहवरवन की परिक्रमा लगाएंगे। देर शाम नंदगांव के गोस्वामीजन बधाई लेकर राधारानी मंदिर पहुंचेंगे। सोमवार-मंगलवार रात दो बजे सेवायत गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इस दौरान राधारानी के मूल शांति के लिए 27 कुंओं का जल, 27 पेड़ों की पत्ती, 27 तरह की मेवा, 27 तरह की औषधि सहित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ होगा। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पंचामृत से श्रीविग्रह का अभिषेक कराया जाएगा। नंदगांव-बरसाना के गोस्वामी समाज द्वारा बधाई गायन होगा। शाम को बृषभानु नंदनी श्रद्धालुओं को दर्शन देने सफेद छतरी में विराजमान होंगी। बीते वर्ष कोविड-19 के प्रकोप के चलते राधाष्टमी पर बहुत भीड़ नहीं हो सकी थी। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी व्यापक की गई है। उधर, रावल के राधारानी मंदिर में भी राधाष्टमी की तैयारियां हो रही हैं। करीब सवा किमी के दायरे में रावल को सजाया गया है। सोमवार शाम सात बजे से छठ पूजन कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंगलवार सुबह चार बजे जन्म के दर्शन होंगे। सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक राधारानी का महाभिषेक होगा।

chat bot
आपका साथी