हरिदास के पदों को मिले स्वर, झूम उठे श्रोता

कुंभपूर्व वैष्णव बैठक के निधिवन राज शिविर में भजन संध्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 06:04 AM (IST)
हरिदास के पदों को मिले स्वर, झूम उठे श्रोता
हरिदास के पदों को मिले स्वर, झूम उठे श्रोता

संवाद सहयोगी, वृंदावन: कुंभपूर्व वैष्णव बैठक के निधिवनराज शिविर में एक शाम बांकेबिहारी के नाम संगीत संध्या में प्रख्यात गायक कलाकार जेएसआर मधुकर ने स्वामी हरिदास के पदों को स्वर दिए, तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। मधुकर ने एक के बाद एक पद गायन कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के निधिवन राज शिविर में संगीत सम्राट स्वामी हरिदास के आदर्शों व पारंपरिक शास्त्रीय पद्धति द्रुपद, समाज गायन व हवेली संगीत की परंपरा के स्थान निधिवन राज मंदिर के शिविर में सेवाधिकारी भीकचंद्र गोस्वामी व रोहित गोस्वामी द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। ब्रज संस्कृति संगीत समिति के बैनर तले आयोजित हुई संगीत संध्या में ब्रज रसिक शास्त्रीय व सूफी गायक जेएसआर मधुकर ने ब्रजरसिक संतों के पदों का गायन कर कुंभ बैठक क्षेत्र के माहौल को संगीतमय बना दिया। मधुकर ने हित तो कीजे कमलनयन सौं. के साथ भजन संध्या की शुरुआत की तो आज सबै मिल मंगल गाओ.. समेत एक के बाद एक बेहतर प्रस्तुति से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। भावना सखी, शशि सखी, नवल गिरी महाराज, इंदु भूषण स्वामी, डा. ओम, राजेश्वर गोस्वामी समेत अनेक रसिक मौजूद रहे।

राज्यसभा सदस्य ने हवन में दी आहुति

संवाद सहयोगी, वृंदावन: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के नरोत्तम नगर में शनिवार को शाही स्नान पर पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। आचार्य विष्णुकांत शास्त्री के सानिध्य में चल रहे नौ कुंडीय गोपाल महायज्ञ में जैन ने आहुति दी। उन्होंने 25 फीट ऊंचे बने विशाल शिवलिग पर जलाभिषेक किया। पंडाल आचार्य मृदुलकांत शास्त्री के शिव महापुराण कथा प्रवचन का भी आनंद लिया और भगवान शंकर की भक्ति में भावविभोर हो गए। आरती गुप्ता, अनंतनाग मान, मुकेश अग्रवाल, एमसी गुप्ता, नितिन अग्रवाल, रामकुमार शौकीन, बेरसिया मंडल, गोविद, रामनारायण अग्रवाल, शरद, रमेश कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा, मोहन सोनी, कैलाश पाठक, ललित ग्रोवर, ललित बंसल, श्याम अग्रवाल, राजेंद्र चेतन, आनंद शर्मा, जमाल अग्रवाल, शंभू दयाल, विनोद भाई, अलका, श्याम सुंदर शर्मा, अनुराग गोयल, हर्षिता, श्रीकृष्ण, लक्ष्मी नारायण गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी