सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने लगाया जाम

अधिकारियों ने भर्ती की तारीख के अनुसार टेस्ट कराने का अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST)
सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने लगाया जाम
सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने लगाया जाम

जासं, मथुरा: सेना भर्ती में अभ्यर्थियों से कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट मांगी जा रही है। जिला अस्पताल में कोविड की जांच कराने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट के लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए हैं। इससे अभ्यर्थियों को कई-कई घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है। शुक्रवार को अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जिला अस्पताल के आगे जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भर्ती की तारीख के अनुसार अभ्यर्थियों की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ। इस बीच कई मार्गों पर जाम लग गया और राहगीर परेशान रहे।

आगरा में चल रही सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के शामिल होने से पहले उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट देखी जा रही है। जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। उनको ही प्रवेश दिया जा रहा है। बिना जांच कराए पहुंच रहे अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है। पिछले तीन चार दिन से कोविड टेस्ट कराने के लिए अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुबह 11 बजे तक 400-500 अभ्यर्थी कोविड टेस्ट कराने को पहुंच गए। कोविड की जांच में समय लग रहा था। इसको लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश मुखर हो गया। करीब एक घंटे तक अभ्यर्थियों ने जिला अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन ने कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की। आक्रोशित अभ्यर्थी जिला अस्पताल के सामने आकर धरने पर बैठ गए। इससे क्वालिटी तिराहा और होलीगेट के बीच यातायात ठप हो गया। विकास मार्केट और डैंपियर नगर मार्ग भी जाम की चपेट में आ गए। सुभाष नगर में भी वाहन फंस गए। हंगामा होने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह और कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। सीओ सिटी ने बताया कि, अभ्यर्थियों की भर्ती की तारीख के अनुसार कोविड टेस्ट कराने की व्यवस्था कराई गई है। अभ्यर्थी इस पर सहमत हो गए। भर्ती से एक दिन पहले अभ्यर्थी अपना कोविड टेस्ट करा सकते हैं। इससे भीड़ कम होगी और आसानी से टेस्ट हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी