जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में पीएम को भेजा ज्ञापन

कैट ने कहा जीएसटी की जटिलता से बेहाल हैं व्यापारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:24 AM (IST)
जीएसटी की विसंगतियों के विरोध 
में पीएम को भेजा ज्ञापन
जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में पीएम को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, मथुरा: जीएसटी में विसंगतियों के विरोध में शुक्रवार को कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत बंद का आह्वान किया था। वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को देखते हुए मथुरा में बंद स्थगित कर दिया। कैट के पदाधिकारियों ने जीएसटी में संशोधन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

कैट के ब्रज प्रांत संयोजक अमित जैन की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव से मिलकर पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। अमित जैन ने कहा कि जीएसटी में कुछ नियमों के कारण व्यापारी समाज परेशान है। जुलाई 2017 में जब जीएसटी को लागू किया था, तब देश के व्यापारी समाज ने बड़े उत्साह के साथ इसका स्वागत किया था, लेकिन अब मौजूदा कर प्रणाली बड़ी परेशानी बन रही है। 4 वर्षों में जीएसटी में लगभग 950 संशोधन किए हैं। कोई भी संशोधन लाने से पहले व्यापारियों से जीएसटी की परेशानियों को जानने का कोई प्रयास नहीं किया। प्रत्येक दिन एक नया प्रविधान लागू कर दिया जाता है। इसका पालन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है। वर्तमान में जीएसटी का जो स्वरूप है, उसके अनुसार व्यापार करने की क्षमता नहीं है। जीएसटी में लागू किए गए नए प्रविधान जीएसटी अधिकारियों के पोषण व व्यापारियों के शोषण के प्रतीक हो गए हैं। इसलिए जरूरी है कि व्यापारियों से सुझाव लेकर जीएसटी को सुगम और सरल बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में कैट जिलाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल, महामंत्री संजय बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेशचंद अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय बंटा सर्राफ, चौधरी विजय आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी