चमका उठा सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भरी रफ्तार

नवरात्र के आरंभ के साथ ही लौटी रौनक जून तक दोनों बाजारों में बना रहेगा उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:21 AM (IST)
चमका उठा सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भरी रफ्तार
चमका उठा सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भरी रफ्तार

मथुरा, जासं। नवरात्र के आरंभ के साथ बाजारों में भी रौनक शुरू हो गई है। खासकर सोने-चांदी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में चमक लौटने लगी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वेडिग सीजन और अक्षय तृतीया तक दोनों ही सेक्टर में बूम बना रह सकता है। सीजन तक औसतन पांच हजार दोपहिया और एक हजार चार पहिया वाहनों की डिलीवरी की उम्मीद है। जबकि पांच करोड़ रुपये से अधिक की कीमती धातु की खरीद-फरोख्त होगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर: पिछले कई माह से मंदी से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री को नवरात्र से राहत की उम्मीद है। मारुति कार के डीलर और उमा मोटर्स के मालिक पवन चतुर्वेदी का कहना है कि पिछला फाइनेंशियल ईयर बेहद खराब गया है। त्योहार, सहालग सब औसत ही रहे। इसका कारण बाजार के सेंटीमेंट्स खराब रहना था। हालांकि कंपनियों ने तो अपनी बढि़या सेल दिखाई, लेकिन निचले लेवल पर ग्रोथ नहीं मिली। अजीब बात यह रही है कि जो लोग दोपहिया से चार पहिया वाहन में शिफ्ट होते थे, इस बार उलटा देखने को मिला। उन्होंने दोपहिया वाहन खरीदना ज्यादा मुनासिब समझा। हालांकि नवरात्र पर मार्केट को कुछ बढ़त जरूर मिलती है। यह इसलिए क्योंकि लोग इस दौरान खरीदारी करना शुभ समझते हैं। वहीं, ब्रिज टीवीएस के मालिक अजय अग्रवाल का कहना है कि पर्व से बाजार की शुरुआत हो जाती है, लेकिन एकदम असर नहीं आता। धीरे-धीरे फर्क पड़ने लग जाता है। दोपहिया वाहनों की बिक्री को सोमवार से रफ्तार मिलनी शुरू हो जाएगी। क्योंकि पहले एक-दो दिन पूजा-पाठ में ही जाते हैं। सराफा बाजार की चांदी: पर्व के साथ ही सराफा बाजार की चांदी होने लगी है। कोषदा ज्वेलर्स के मालिक माधव बंसल का कहना है कि मार्केट में हलचल शुरू हो गई है। आने वाले दिन कारोबार के लिए शानदार होने वाले हैं। इधर, सहालग का ग्राहक भी निकलना शुरू हो गया है। बांकेबिहारी ज्वेलर्स के मालिक सुमित अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल बाजार की शुरुआत पूरी तरह से तो नहीं कही जाएगी क्योंकि इस समय चुनाव का माहौल बना हुआ है। आचार संहिता लगी हुई है, जिसके चलते लोग कैश लेकर चलने से बच रहे हैं। हालांकि मतदान के बाद असर दिखना शुरू हो जाएगा। जून तक बाजार बाजार बढि़या रहेगा।

chat bot
आपका साथी