सरकंडखेड़ा में मजदूरों को नहीं मिली मनरेगा की दिहाड़ी

बलदेव ब्लाक की ग्राम पंचायत सरकंडखेड़ा के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत काम करने के बाद भी भुगतान न होने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 05:50 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 05:50 AM (IST)
सरकंडखेड़ा में मजदूरों को नहीं मिली मनरेगा की दिहाड़ी
सरकंडखेड़ा में मजदूरों को नहीं मिली मनरेगा की दिहाड़ी

संवाद सूत्र, महावन: बलदेव ब्लाक की ग्राम पंचायत सरकंडखेड़ा के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत काम करने के बाद भी भुगतान न होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम को भी शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों को मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।

मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे दो दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लाकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत 40 दिन तक काम किया है, लेकिन उन्हें एक दिन का भी भुगतान नहीं किया गया है। जब भी हम जिम्मेदारों से रुपये मांगते थे तो वह हमें बजट न होने की बात कहकर टाल देते थे। काफी समय के बाद हमको जानकारी हुई कि कुछ दूसरे मजदूरों के खाते में उनकी मजदूरी दिखाकर धनराशि निकाल ली गई। जब हम अपनी मजदूरी की बात करने गए तो हमें फटकार कर भगा दिया गया। इसके बाद अब हम एसडीएम कृष्णानंद तिवारी के समक्ष संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने आए हैं। एसडीएम ने मजदूरों की शिकायत को गंभीरता से सुना और इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच कराएंगे। शिकायत करने वालों में रामजीलाल, पेटूराम, पदम सिंह, करुआ, रामवती, दाताराम, मोतीलाल, संजू, आशा, कल्लो, पूरन देवी, लालाराम, राजेश, सुनीता, महेश, पिकी, रनवीर सिंह, लोहरे, रामगोपाल, डालचंद, लाखन सिंह, कृष्णा, मोहनदास, जगदीश आदि शामिल रहे। वहीं परियोजना निदेशक बलराम कुमार ने बताया कि इस तरह की उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी