जयंती पर निकाली महाराजा गुह्यराज निषाद की शोभायात्रा

महाराजा गुह्यराज के डोला सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:14 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:14 AM (IST)
जयंती पर निकाली महाराजा गुह्यराज निषाद की शोभायात्रा
जयंती पर निकाली महाराजा गुह्यराज निषाद की शोभायात्रा

संस, वृंदावन: महाराजा गुह्यराज निषाद की जयंती पर सोमवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महाराजा गुह्यराज के डोला सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

परिक्रमा मार्ग के कालीदह स्थित पार्किंग के समीप स्थित निषादराज पार्क से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से होते हुए राधानिवास पहुंची। एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा, महाराजा गुह्यराज निषाद द्वारा दिए गए नि:स्वार्थ सेवा के संकल्प को आत्मसात करते हुए हमें सेवाभावी व समाज हित में कार्य करने चाहिए। शोभायात्रा में महाराजा गुह्यराज निषाद, वीर एकलव्य, कश्यप ऋषि के डोले सहित देवी-देवताओं की प्रमुख झांकियां शामिल थीं। कोरोनाकाल के ²ष्टिगत दो गज की दूरी मास्क जरूरी का संदेश देती झांकी भी रही। बादाम सिंह निषाद, महेंद्र सिंह निषाद, सुरेश निषाद, केशव देव निषाद, श्याम निषाद, बिरजो निषाद, बाबूलाल कश्यप, अमर सिंह निषाद, राजू निषाद, मनोज निषाद, गब्बर निषाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

सपाइयों ने मनाई गुह्यराज निषाद की जयंती

जासं, मथुरा : सपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुह्यराज निषाद की जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन की अगुवाई में गुह्यराज निषाद के संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। मान सिंह चौधरी,ठाकुर बृजेश सिंह,रणवीर सिंह धनगर, राघवेंद्र ठाकुर, साधना शर्मा,जगदीश प्रसाद निषाद,अरविद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,सीमा करन,नीता, शाहिस्ता खान,खुशबू चिकारा आदि मौजूद रहीं।

भजन संध्या के साथ खेली गई फूलों की होली

जासं, मथुरा: इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन ने अपने कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और एसोसिएशन के चेयरमैन आरपी सिघल रहे। रंगारंग कार्यक्रमों में होली भजन, फूलों की होली, राधा-कृष्ण के स्वरूप में कलाकारों ने नृत्य किया। अमित जैन, बनवारी लाल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , देवेंद्र अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, नीरज शुक्ला, एमएम शर्मा , प्रमोद टेटीवाल, अजय अग्रवाल, रविसरीन, भूपेंद्र अग्रवाल, अंचल शर्मा, अशोक अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, राकेश यादव, वीके तिवारी, जेपी शर्मा , वीरेंद्र अग्रवाल, रिषभ सिघल आदि मौजूद रहे। संचालन श्वेता शर्मा ने किया। कुलदीप सिंह, रितु गोयल, दर्शन तिवारी का सहयोग रहा। समिति ने भी मनाया होली मिलन समारोह : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति का होली मिलन समारोह श्री गिर्राज महाराज ला कालेज में मनाया गया। गणेश व सरस्वती वंदना के साथ पंडित लक्ष्मीकांत शास्त्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विनोद दीक्षित, आराधना भारद्वाज, श्रुति भारद्वाज, लक्ष्मीकांत शास्त्री, पूजा सिसोदिया , अंशुल बंसल सरोज गोला , मुकेश शर्मा , जमुना शर्मा , श्याम शर्मा , आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी