अंतरराज्यीय हनीट्रैप गिरोह का राजफाश, युवती समेत चार गिरफ्तार

दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मांग रहे थे दस लाख रुपये वसूली करने आए थे चारों पलवल का अमरपाल है सरगना गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 05:37 AM (IST)
अंतरराज्यीय हनीट्रैप गिरोह का राजफाश, युवती समेत चार गिरफ्तार
अंतरराज्यीय हनीट्रैप गिरोह का राजफाश, युवती समेत चार गिरफ्तार

जासं, मथुरा: पुलिस को अंतरराज्यीय हनीट्रैप गिरोह का राजफाश करने में कामयाबी मिली है। दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मामला रफा-दफा करने के लिए 10 लाख वसूलने आई युवती और उसके तीन साथियों को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। गिरोह ने एक युवती को भी गुमराह कर इस काम में शामिल किया था। ये गिरोह कई राज्यों में लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।

गिरोह ने फरीदाबाद(हरियाणा) के कस्बा छांयसा निवासी भिक्की भाटी और उसके साथी देवेंद्र समेत चार लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। थाना रिफाइनरी में दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 27 दिसंबर को भिक्की भाटी से दस लाख रुपये की मांग की गई। पंद्रह हजार रुपये तो उसी दिन ले लिए, जबकि बाकी रकम 30 दिसंबर को टाउनशिप पर देना तय हुआ। भिक्की भाटी ने इससे पहले ही थाना रिफाइनरी में मंगलवार को गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को टाउनशिप में रकम वसूली करने आई युवती और उसके तीन साथियों को दबोच लिया। आरोपितों से पंद्रह हजार रुपये नकद, और कार, छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये हैं आरोपित

-अमरपाल सोरौत निवासी गांव बेड़ा पट्टी, पलवल

-राजेश सिंह राजू भाटी निवासी गांव सोल्डा, पलवल (हाल पता हरकेश नगर, फरीदाबाद)

-जतिन साहू उर्फ जीतू निवासी सरस्वती कालोनी सेहतपुर, फरीदाबाद (हाल पता गुरु अंगद नगर, थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली)

-दिव्या शमर निवासी एडवोकेट कालोनी अम्बाह, मुरैना मध्यप्रदेश (हाल पता गुरु अंगद नगर, थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली)। ऐसे फंसाया जाल में: हनीट्रैप गिरोह के मास्टरमाइंड अमरपाल ने पुलिस को बताया कि भिक्की भाटी ने फरीदाबाद में जमीन बेची थी। रकम ऐंठने के लिए भिक्की के मोबाइल पर रिया नामक एक युवती से काल कराई। बातचीत का सिलसिला चल निकला। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। रिया के जरिए 26 दिसंबर को भिक्की को बल्लभगढ़ और फिर 27 दिसंबर को मथुरा बुलाया। भिक्की अपने साथी देवेंद्र के साथ कार से मथुरा आया। रिया भिक्की और देवेंद्र के साथ पूरे दिन रही। फिर तीनों टाउनशिप चौराहे पर आ गए। योजना के तहत अमरपाल अपनी महिला मित्र दिव्या व दो अन्य साथियों के साथ वहां पहले से ही मौजूद था। रिया को भिक्की की कार से उतार अपनी गाड़ी में बैठा लिया और दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर दस लाख रुपये मांगे। भिक्की ने 15 हजार रुपये तुरंत दे दिया, जबकि बाकी रकम बुधवार को देनी थी। रिया भी बनी पुलिस की मददगार

भिक्की की शिकायत पर पुलिस ने रिया से पूछताछ की, तो रिया ने गिरोह के बारे में पूरी जानकारी दे दी। उसका कहना था कि उसे गुमराह करके भिक्की को फोन कराया गया था। लिहाजा पुलिस ने रिया को आरोपित नहीं बनाया है। सात साल से सक्रिय था गिरोह

पुलिस के अनुसार, अमरपाल ने अपने साथी सोनू, नरवीर और युवती प्रवीना के साथ मिलकर वर्ष 2013 में देहरादून निवासी एक व्यक्ति को जाल में फंसाकर साढ़े पांच लाख रुपये वसूले थे। वह अमेरिका में तबला वादक था। इसके बाद अमरपाल ने नरवीर, राजेश और डोली के साथ मिलकर फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उससे पांच लाख रुपये मांगे थे। युवक ने चारों के खिलाफ पलवल के थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज करा दिया था। अमरपाल और राजू भाटी ने महिला मित्र के साथ मिलकर मार्च में फरीदाबाद में एक ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया। समझौते के नाम पर 31 लाख रुपये वसूले। ये है आपराधिक रिकार्ड:

अमरपाल के खिलाफ थाना होडल, थाना सेंट्रल फरीदाबाद, राजू भाटी के खिलाफ मथुरा रिफाइनरी, जतिन साहू के खिलाफ थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली, थाना मथुरा रिफाइनरी और दिव्या शमर के खिलाफ थाना मथुरा रिफाइनरी में पहले से इसी तरह के मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी