देवेंद्र पहलवान ने जीती ढाई लाख की आखिरी कुश्ती

दंगल की शुरुआत मंत्रोचारण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:37 AM (IST)
देवेंद्र पहलवान ने जीती ढाई  लाख की आखिरी कुश्ती
देवेंद्र पहलवान ने जीती ढाई लाख की आखिरी कुश्ती

संसू, महावन (मथुरा): तहसील के गांव बरौली में गणतंत्र दिवस पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। चार भारत केसरियों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दंगल की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।

बाल पहलवानों की कुश्ती से दंगल की शुरुआत हुई। आखिरी कुश्ती में भारत केसरी देवेंद्र पहलवान सिहोरा ने भारत केसरी पवन पहलवान बहादुरगढ़ दिल्ली को चंद मिनट में पराजित कर दिया। आखिरी कुश्ती का खिताब देवेंद्र को मिला। उन्हें 2.51 लाख रुपये दिए गए। अजय गुर्जर पहलवान भारत केसरी दिल्ली व भारत केसरी हरिकेश पहलवान सुरतिया हाथरस के बीच छह मिनट तक चली कुश्ती बराबर पर छूटी। पोहप सिंह पहलवान आजमपुर मथुरा ने छज्जू हरियाणा को चंद मिनट में पराजित कर इनाम पर कब्जा कर लिया। रविश रायपुर ने मनीष दाऊजी को पराजित किया। बंटी अवैरनी ने भरत भरतपुर को पराजित किया। हरिओम तिरवाया और सलमान सिकंदरा आगरा के बीच बराबरी पर कुश्ती छूटी। भूदेव पहलवान घड़ी मंगली बरौली ने ऋषभ मथुरा को पराजित किया। श्यामवीर बरौली ने महेश भरतपुर को पराजित किया। दंगल में आई तेजबहादुर पहलवान की बेटी खुशी परिहार को बिना लड़े पटुका व इनाम से आरके मिशन वृंदावन ने सम्मानित किया। दंगल में बलदेव ब्लाक प्रमुख राजपाल भरंगर, योगेश द्विवेदी, राजेंद्र सिरवार, सूरज पहलवान, राधेश्याम परिहार, बलदेव सिंह परिहार आदि मौजूद रहे। संचालन डा. कन्हैयालाल रसिक ने किया।

20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 11 फरवरी से

कोसीकलां : गोल्डन क्रिकेट क्लब की बैठक बुधवार को कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी के आवास पर हुई। बैठक में हिदू इंटर कालेज मैदान में गोल्डन क्रिकेट क्लब की ओर से स्व. चौधरी रतीराम की स्मृति में 11 फरवरी से 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का फैसला लिया गया। क्लब प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट ने ने बताया कि विजेता टीम को 1.11 लाख, शील्ड तथा उप विजेता टीम को 61 हजार रुपये नकद व शील्ड दी जाएगी। प्रतियोगिता में दिल्ली, मुंबई, आगरा रेलवे, अलीगढ़, भरतपुर,वाराणसी, पलवल, मथुरा, गुरुग्राम, मेरठ, ग्वालियर आदि की टीम भाग लेंगी। बैठक में संयोजक कमल किशोर वाष्र्णेय, मोनू रावत, सतीश बाल्मीकि, महेंद्र कुमार, जिब्रान हुसैन, सत्यवीर सांगवान, अप्पू पहलवान, नरेश अत्री, विनीत कश्यप, जीशान, मुकुंद, सोनू ठाकुर, विवेक चौधरी, आकिव, रोहताश, वसीम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी