दूसरे चरण में 22 सेशन में होगा वैक्सीनेशन

22 जनवरी को 14 सेंटरों पर होगा टीकाकरण शुरू हुई तैयारी 2200 हेल्थ वर्कर को होगा टीकाकरण लक्ष्य किया गया है निर्धारित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:20 AM (IST)
दूसरे चरण में 22 सेशन में होगा वैक्सीनेशन
दूसरे चरण में 22 सेशन में होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, मथुरा: पहले चरण में हुए सफल वैक्सीनेशन के बाद अब स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार 14 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 2200 हेल्थवर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे बड़ा सेंटर केडी मेडिकल कालेज रहेगा, जहां दूसरे चरण में सबसे अधिक 400 हेल्थवर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि जिले को 16520 डोज मुहैया कराई गई है, जिनमें से 15320 डोज हेल्थवर्कर तथा 1200 डोज आ‌र्म्ड फोर्स के लिए हैं। इनमें से पहले चरण में 512 हेल्थवर्कर को वैक्सीनेशन हो चुका है। दूसरे चरण में 2200 हेल्थवर्कर को टीकाकरण किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 14 सेंटर बनाए जा रहे हैं। यहां टीकाकरण के लिए 22 सत्र होंगे। इसको लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले को मिली वैक्सीन सीरम कंपनी की कोविड शील्ड है। यह वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण के हेल्थवर्कर को लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन को बनाए गए हैं यह सेंटर: नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल, केएम मेडिकल कालेज, सीएचसी गोवर्धन, सीएचसी चौमुहां, सीएचसी मांट, सीएचसी सौनाई, सीएचसी बलदेव, सीएचसी नौहझील, सीएचसी छाता, सीएचसी फरह, रिफाइनरी हास्पिटल मथुरा में एक-एक सत्र लगेगा, जिसमें 100-100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन होगा। वहीं वृंदावन के रामकृष्ण मिशन हास्पिटल में दो सत्र के दौरान 200 हेल्थवर्कर, नयति हास्पिटल में तीन सत्र में 300 तथा केडी मेडिकल कालेज में चार सत्र के दौरान 400 हेल्थवर्कर को वैक्सीनेशन होगा।

28, 29 को भी होगा वैक्सीनेशन

मथुरा: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी के बाद 28 और 29 जनवरी को भी वैक्सीनेशन होगा। इसको लेकर गाइड लाइन मिल गई है। 28 जनवरी को भी 22 जनवरी की तरह 2200 हेल्थवर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। 29 जनवरी को 2139 हेल्थवर्कर के टीकाकरण होगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन, छाता और मांट पर टीकाकरण नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी