आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा

होलीगेट चौराहा स्थित एक दुकान से आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा है। दुकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण था। देररात तक कार्रवाई की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:42 AM (IST)
आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा
आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा

संस, मथुरा : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होलीगेट चौराहा स्थित एक दुकान से आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा है। दुकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण था। देररात तक कार्रवाई की जा रही थी।

दीपावली पर आतिशबाजी की बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाने की जुगाड़ में दुकानदार लगे हैं। अग्निशमन विभाग को होली गेट स्थित एक दुकान पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण होने की सूचना मिल रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने शुक्रवार की शाम एक कर्मचारी को आतिशबाजी खरीदने के लिए भेजा गया। दुकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा गया। आतिशबाजी करीब डेढ़ लाख की बताई जा रही है। दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा गया है। अभी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी