उद्यान विभाग खोलेगा हाईटेक नर्सरी

शासन को भेजा प्रस्ताव किसानों को मिलेगी हाईब्रिड सब्जियों की पौध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:27 AM (IST)
उद्यान विभाग खोलेगा हाईटेक नर्सरी
उद्यान विभाग खोलेगा हाईटेक नर्सरी

जागरण संवाददाता, मथुरा: उद्यान विभाग जिले में पहली हाईटेक नर्सरी स्थापित करने के लिए जा रहा है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नर्सरी में हाईब्रिड सब्जियों की पौध तैयारी की जाएगी, जो किसानों को राजकीय दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

अभी तक उद्यान विभाग से किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए जाते थे। किसान स्वयं अपने खेतों पर ही टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्च आदि की पौध तैयार करते हैं। परंपरागत तरीके से तैयार की जा रही पौध को रोपने के बाद 10 से 15 फीसद पौधे मर जाते हैं। अब किसानों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बराबर में स्थित नर्सरी में उद्यान विभाग हाईटेक नर्सरी की स्थापना करेगा। करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में हाईटेक नर्सरी स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। नर्सरी में दो हाल भी बनवाएं जाएंगे। इनमें गैर मौसम की हाईब्रिड सब्जियों की पौध तैयार की जाएगी। इसके साथ मौसमी सब्जियों की पौध भी तैयार होगी। 20-22 लाख रुपये नर्सरी की स्थापित करने में खर्च होंगे, जबकि भवनों की लागत अलग है। जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया, हाईटेक नर्सरी में हाईब्रिड सब्जियों की पौध तैयार करके सब्जी उत्पादक किसानों को राजकीय दर पर दी जाएंगी। जिले में छिनपराई, बाबूगढ़, राल, कारब, गढ़ाया लतीफपुर, मनोहरपुर में सब्जियों का उत्पादन होता, जबकि छिटपुट में सब्जियों की खेती अधिकांश गांवों के किसान कर रहे हैं। करीब 20 से 22 हजार हेक्टेअर में सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया, हाईब्रिड सब्जियों का उत्पादन अधिक होता है। किसानों को जब राजकीय दर पर हाईब्रिड सब्जियों की तकनीकी रूप से पौध तैयार की जाएगी। जो रोपने पर मरेगी नहीं। इससे किसानों को नुकसान नहीं होगा। सब्जी की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी