गर्मी ने दिखाए तेवर, टपकता रहा पसीना

दिनभर बिजली भी ट्रिपिग से भी लोगों का हाल हुआ बेहाल बचों के साथ बुजुर्गों को गर्मी में हुई सबसे अधिक परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:28 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:28 AM (IST)
गर्मी ने दिखाए तेवर, टपकता रहा पसीना
गर्मी ने दिखाए तेवर, टपकता रहा पसीना

जागरण संवाददाता, मथुरा: गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुबह से तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है। जिससे आम आदमी को कुलर पंखा में भी राहत नहीं मिली। दोपहर के समय प्रमुख मार्गों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक वाहनों की संख्या भी बहुत कम देखी गई। गर्मी की तपिश इतनी तेज थी कि एसी भी काम करना बंद कर रहे थे। रही-बची कसर बिजली की ट्रिपिग ने पूरी कर दी। बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 29 डिग्री रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि होगी। दिन निकलने के साथ ही धूप तेज होती गई। दोपहर एक बजे के बाद गर्मी ने तेवर चरम पर था। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। धूप में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कुछ देर के लिए धूप में खडे़ होने पर पसीना टपकने लगता। रात को भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही। प्रमुख बाजारों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी पर दुकानदार बैठे दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर के समय लोग पेड़ों के नीचे बैठे हुए दिखाई दिए। शहरी से लेकर गांव तक बिजली की समस्या भी बनी रही। कहीं अघोषित कटौती रही, तो कहीं बिजली की ट्रिपिग रही। लोगों का कहना है कि दोपहर के समय तीसरी मंजिल पर एसी पूरी तरह से फेल हो गए। कूलर और पंखे की हवा तो लू जैसी हवा लग रही थी। अब हर एक व्यक्ति आसमान की ओर देख रहा है। सभी को मानसूनी बारिश होने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी