साले की हत्या कराने के लिए दी थी जीजा ने सुपारी

वालिटियर ग्रुप पर शव की शिनाख्त होते ही हत्याकांड का पर्दाफाश चार को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 05:26 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 05:26 AM (IST)
साले की हत्या कराने के लिए दी थी जीजा ने सुपारी
साले की हत्या कराने के लिए दी थी जीजा ने सुपारी

जागरण संवाददाता, मथुरा: डिजिटल वालिटियर ग्रुप पर एक तरफ युवक के शव की शिनाख्त हुई और दूसरी ओर 24 घंटे के समय अंतराल में पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या जीजा ने अपने दोस्तों को एक-एक लाख रुपये की सुपारी भी दी थी। मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

थाना महावन क्षेत्र में पुराने गोकुल घाट पर टीचर्स कालोनी कुमकुम वाटिका निवासी उदित शर्मा की गई हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। डिजिटल वालिटियर ग्रुप के माध्यम से युवक की शिनाख्त हुई थी। मंगलवार को युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एसपी देहात श्रीश्चंद्र और एएसपी आरती सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस, एसओजी और थानाध्यक्ष महावन प्रवीण मिश्रा की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने शिवशंकर गौतम और उसके भाई पुत्र शिवम शर्मा, समीर अल्वी व राहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित शिव शंकर गौतम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सास कुमकुम के मकान को हड़पना चाहता था। इसलिए उसने अपने साले उदित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना में अपने भाई शिवम, दोस्त समीर अल्वी और राहिल को शामिल कर लिया। वह उदित को श्रीकृष्ण इंटर कालेज के कालेज के पीछे पुराने गोकुल घाट के जंगल में यमुना नदी के पास लेकर पहुंचे थे। तमंचा से उदित को गोली मारी गई। उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर कर नश्तर से सिर को गोदा गया। क्लच वायर से उदित का गला घोंटा गया। शिव शंकर ने उदित की हत्या के लिए अपने भाई शिवम, दोस्त समीर और राहिल को एक-एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। घटनास्थल से तमंचा, क्लच वायर, मोबाइल, नश्तर बरामद कर लिए।

chat bot
आपका साथी