विशिष्ट बालकों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

विश्व दिव्यांग दिवस पर वैशिष्ट्यम विद्यालय व पंकज स्पास्टिक सेंटर में हुए आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:42 AM (IST)
विशिष्ट बालकों की रंगारंग  प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
विशिष्ट बालकों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

संवाद सहयोगी, वृंदावन: विश्व दिव्यांग दिवस पर विशिष्ट बालकों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिव्यांग प्रतिभाओं ने जब मंच पर अपने करतब दिखाए तो तालियों की गड़गड़हाट से माहौल गूंज उठा।

वात्सल्य ग्राम में संचालित वैशिष्ट्यम विशिष्ट विद्यालय में शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर विशिष्ट बच्चों ने शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्घाटन मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि धनंजय तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कुमारी आकांक्षा ने भाव नृत्य के साथ ओ री चिरैया गीत पर तालियां बटोरीं, तो रोहित ने पहाड़ी लोक नृत्य, आर्यन ने श्रीराम स्त्रोत का पाठ सस्वर करके दर्शकों को मुग्ध कर दिया। अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को व्यावसायिक वर्ग से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरण किए। इसमें सपना, कुमारी आकांक्षा, कुमारी पलक, गौतम, विशाल, सार्थक, रोहित शामिल थे। पूर्व व्यवसायिक वर्ग से अमन, सजल, मुन्ना, कुशाल, पार्थ, पूजा को, सामूहिक दौड़ में आर्यन, हिना, वरुण को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए।

वाराह घाट स्थित पंकज स्पास्टिक सेंटर स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस पर मूक बधिर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। रिटायर्ड कर्नल डा. एके सिंह ने कहा दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा का भंडार छुपा है। जरूरत बच्चों को उभारने और निखारने की है। मीनू अरोड़ा, कृष्ण कांति देवी दासी, प्रधानाचार्य डा. मुरारी लाल जादौन ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। संत फलाहारी बाबा, श्यामा, मंजू शर्मा, शिवानी सैनी, रूपा यादव, राहुल तिवारी, राधा तिवारी, ज्योति मिश्रा, विजय भंडारी, निर्देश, राहुल, कल्यान मौजूद रहे। निश्शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर स्थगित

जासं, मथुरा : निश्शुल्क दिव्यांग सहायता मासिक शिविर विकलांग सहायता संस्था द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित पुराना भोजनालय पर पांच दिसंबर को आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर को शासन के आदेश पर जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं मिलने से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी संस्था के सचिव प्रेमशंकर अग्रवाल ने दी।

chat bot
आपका साथी