कान्हा के आंगन में परवान चढ़ी आस्था

जगह-जगह पूजे गए गुरु धर्म नगरी में जुटी शिष्यों की भीड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:19 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:19 AM (IST)
कान्हा के आंगन में परवान चढ़ी आस्था
कान्हा के आंगन में परवान चढ़ी आस्था

संवाद सहयोगी, वृंदावन: साधकों की तपस्थली वृंदावन में गुरुपूर्णिमा पर आस्था और भक्ति का संगम दिखाई दिया। वृंदावन के रसिक संतों की साधना स्थली की गद्दी पर विराजित आचार्यों का पूजन करने को भक्तों का कारवां सुबह से शुरू हुआ और बढ़ता ही रहा। हर ओर आस्था के पग आगे बढ़ते नजर आए। देश-दुनिया से आकर भक्तों ने गुरु पूजन और दीक्षा ग्रहण कर आध्यात्म की राह पकड़ी।

गुरु-शिष्य परंपरा के आध्यात्मिक मिलन के पर्व गुरु पूर्णिमा दिवस पर धार्मिक नगरी में श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिर, मठ और आश्रमों में शिष्यों ने गुरुपूजा की परंपरा का वैदिक तरीके से निर्वहन किया। मंदिर, मठ और आश्रमों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ अपने गुरु पूजन के लिए पहुंचने लगी। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही थी, लेकिन आस्था के आगे व्यवस्थाएं फेल नजर आईं। प्रमुख आश्रमों में संचालकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन काफी हद तक कराया। टटिया स्थान आश्रम में सुबह से शुरू हुई भक्तों की भीड़ शाम तक अनवरत रूप से गुरु पूजन के लिए उमड़ती रही। वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा ने पहले गुरु चरण पादुका पूजन किया, इसके बाद भक्तों ने साध्वी ऋतंभरा का पूजन वंदन किया। दीदी मां ने भक्तों को गुरु महिमा का ज्ञान कराया। प्रियाकांत जू मंदिर में भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने सैकड़ों भक्तों को गुरु दीक्षा देकर भक्ति का मार्ग बताया। रंगनाथ मंदिर में गोवर्धन पीठाधीश्वर बालक स्वामी का सैकड़ों भक्तों ने पूजन वंदन किया। परिक्रमा मार्ग स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम ने भी भक्तों ने बाबा नीम करौरी महाराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया। विरागी बाबा आश्रम में बाबा महाराज की प्रतिमा और सुदामा कुटी में महंत सुतीक्ष्णदास महाराज का पूजन किया। महामंडलेश्वर नवल गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी भाष्करानंद, महंत फूलडोल बिहारीदास समेत अनेक संतों के आश्रम गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहे। गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया तथा शिक्षकों ने का‌िर्ष्ण गुरु शरणानंद के चित्र के समक्ष गुरु वंदना की। अभिषेक पांडेय, प्राचार्या रजनी नौटियाल, प्रीति भाटिया, आशीष भाटिया, जितेंद्र कुमार, संदीप कुलश्रेष्ठ, अंजु शर्मा, चंद्रकला चौधरी, शिवम अग्रवाल मौजूद रहे।

संत से लिया आशीर्वाद

संवाद सूत्र, गोवर्धन:शनिवार को डीग रोड स्थित हनुमान बाग आश्रम में कोविड-19 नियमों की पालना कर संत सियाराम बाबा से शिष्यों ने आशीर्वाद लिया।

यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया। चरन कौशिक,नंदकिशोर शर्मा , सुरेंद्र शर्मा, पूरन कौशिक, गिरधारी सेठ, योगेश खण्डेलवाल, महेश अग्रवाल, जयभगवान, लवी गौतम मौजूद रहे। राधारानी के घर में भी पूजे गए गुरु

संसू, बरसाना: रंगीली महल आश्रम में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के अनुयायियों ने कृपालु जी महाराज के विग्रह की पूजा अर्चना की। कस्बे के प्रियाकुंड पर स्थित विनोद बाबा के आश्रम पर भी शिष्यों का तांता लगा। मान मंदिर पर पद्मश्री संत रमेश बाबा के शिष्यों ने भी उनकी आरती उतारकर पूजा अर्चना की। ऊंचागांव में स्थित ब्रजाचार्य पीठ व ललिता पीठ पर भी शिष्यों ने गुरु पूजन किया। गाजीपुर में स्थित सुदामा कुटी पर भी शिष्यों ने संत रामरज बाबा से आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी