दुनिया को आपदा मुक्त करने की हुई प्रार्थना

गिरिराज तलहटी में हुए छप्पन भोग शयन आरती में भक्तों के बहने लगी अश्रुधारा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:53 AM (IST)
दुनिया को आपदा मुक्त करने की हुई प्रार्थना
दुनिया को आपदा मुक्त करने की हुई प्रार्थना

संसू, गोवर्धन (मथुरा) : गोवर्धन की गिरिराज तलहटी में अनंत चतुर्दशी को हुए छप्पनभोग और शयन आरती में दुनिया को आपदा से मुक्त करने की प्रार्थना की गई। प्रभु की शयन आरती में भक्तों की अश्रुधारा बहने लगी और वे प्रभु की अलौकिक छवि दर्शन खुलने से शयन आरती तक एकटक निहारते रहे। प्रभु के विदा होने समय भक्त भाव-विभोर हो गए।

गिरिराज तलहटी हुए छप्पन भोग कार्यक्रम में पहले प्रभु को कामधेनु गाय के दूध और चांदी के वर्क में लिपटे पान बीड़ा का प्रसाद लगाया गया। श्री गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल व पारुल अग्रवाल ने शयन आरती कर प्रभु से दुनिया को आपदा मुक्त कर पहले जैसा जीवन देने की प्रार्थना की। रविवार को दिव्य मोरकुटी महल में गिरिराज प्रभु को छप्पनभोग लगाया गया। छप्पनभोग दर्शन को देर रात तक भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा। प्रभु को रिझाने को भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया। समिति परिवार ने छबरियों में व्यंजन लगाकर मानव श्रंखला बनाकर प्रभु के द्वार तक छप्पनभोग पहुंचाया। स्वयं ग्वाल-बाल व गोपी बन प्रभु को शुद्ध गाय के घी, लौंग, लता, चंद्रकला, मोदक, पंचरत्नी लड्डू, छाक के अलावा अचार-मुरब्बे व चूर्ण परोसा। मोरकुटी महल में हीरा-मोती, माणिक-पन्ना, पुखराज-नीलम व गोमिद जैसे सप्त रत्नों से प्रभु का श्रंगार पंडित शरद मुखिया ने किया। संस्थापक मुरारी अग्रवाल ने आरती कर प्रभु को छप्पन भोग चखने का न्योता दिया। अध्यक्ष दीनानाथ अग्रवाल, महामंत्री अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार सर्राफ, भगवानदास खंडेलवाल, राघवेंद्र गर्ग, नीरज गोयल, दिनेश, दिनेश मंगल, दिनेश शोरावाले, अनमोल बंसल, अरविद, गौरी अग्रवाल, विजय, कृष्ण कुमार कन्नू, राकेश गर्ग,राम अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, अंकित बंसल, समीर माहेश्वरी, राम सिंह वर्मा, बांके बिहारी सोनी, सुनील बंसल, प्रदीप सर्राफ, पवन बंसल, अमित, संजय चौधरी, संजय दलाल, मुरारी सरन सर्राफ, आकर्ष अग्रवाल, ऋषि गोयल, तुषार, ओमप्रकाश, हरीश अग्रवाल, विनय अग्रवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी