सेवा के सागर की ओर मोड़ दी भक्ति की धारा

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की प्रेरणादायी पहल 50 लीटर दूध अनाथ दिव्यांगों को बांटकर दिया संदेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:10 AM (IST)
सेवा के सागर की ओर मोड़ दी भक्ति की धारा
सेवा के सागर की ओर मोड़ दी भक्ति की धारा

गोवर्धन, जासं। गिरिराजजी की सात कोस परिक्रमा में गिरती दूध की धार को सेवा की तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिले मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दूध की धार के संकल्प को अनाथ दिव्यांगों को दूध पिलाकर संदेश दिया है। उनका मानना है कि पूजा में कम दूध इस्तेमाल कर उसे जरूरतमंदों को बांट कर ईश्वर की सच्ची सेवा की जा सकती है।

शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी गिरिराजजी की दूध की धार परिक्रमा करने गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने सवा मन यानी 50 लीटर दूध खरीदा। उन्होंने सवा लीटर दूध से गिरिराजजी का अभिषेक किया और बाकी दूध अनाथ दिव्यांगों के लिए गोवर्धन के अपना घर में भिजवा दिया। वीके राठी ने बताया कि सांकेतिक पूजा कर उस दूध को हम जरूरतमंदों को वितरण करें तो निश्चित ही गिरिराजजी प्रसन्न होंगे। वह दो साल पहले इस कार्य को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन निजी कारणों से इस योजना पर कार्य नहीं कर पाए। इस बार गिरिराजजी ने उन्हें बुलाया और प्रेरणा दी। शुक्रवार को उन्होंने दूध की धार में प्रयोग होने वाले दूध को अनाथ दिव्यांगों में बंटवा दिया। वीके राठी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी इस मुहिम का हिस्सा बनें और जरूरतमंदों की मदद भी होगी और इस कार्य से भगवान भी निश्चित प्रसन्न होंगे। उन्होंने बताया कि अभिषेक जरूर करें लेकिन बाकी दूध को कस्तूरबा बालिका विद्यालय, अनाथालय, अपना घर आदि जगहों पर वितरण करें तो समाज में बदलाव देखने को मिलेगा। अपना घर के सचिव दान बिहारी मुखिया ने बताया कि दान की राशि से ही सेवा कार्य अपने अंजाम तक पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी