नवमी पर किया कन्या पूजन, उपहार किए वितरित

देवी के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा सैनिटाइजर मास्क दिए गए उपहार में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:01 AM (IST)
नवमी पर किया कन्या पूजन, उपहार किए वितरित
नवमी पर किया कन्या पूजन, उपहार किए वितरित

संस, मथुरा : 13 अप्रैल से शुरू हुए चैत्र नवरात्र का समापन बुधवार को हो गया। नवरात्र के नौ वें दिन देवी के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई। कन्या-लांगुर पूजन किया गया। कन्या-लांगुर को उपहार में सैनिटाइजर, मास्क वितरित किए गए। मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालु उमड़ने लगे। मां की जय-जयकार होती रही।

धार्मिक मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा से सिद्धि की प्राप्ति होती है। सिद्धिदात्री सुख, समृद्धि और धन की प्रतीक है। संसार की सभी शक्तियां मैया सिद्धिदात्री में हैं। बुधवार सुबह जल्दी उठकर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजन किया। मैया से सुख-समृद्धि के साथ कोरोना से मुक्ति को भी प्रार्थना की। शाम को मैया के श्रृंगार के दर्शन किए। सुबह से शाम तक मंदिरों में आस्था की बयार बहती रही। घर-घर में मां का पूजन कर कन्या-लांगुर पूजन किया। कोरोनाकाल के कारण अधिकांश भक्तों ने कन्या-लांगुराओं को उनके घर जाकर ही उपहार दिए। श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान द्वारा सरस्वती कुंड स्थित श्री दुर्गा मां मंदिर में आयोजित दुर्गा सप्तमी पाठ का समापन हुआ। नव दिवसीय हवन का भी समापन हुआ। 152 कन्या - लांगुर का पूजन किया गया। अध्यक्ष उषा कुशवाहा, अजित सिंह, अविनाश सिंह, भगवान सिंह, अपूर्व सिंह, सत्यप्रकाश मौजूद रहे। संस्थापक सुरेश कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। श्रीजी महाराज ट्रस्ट कमेटी द्वारा श्रीजी मंदिर श्री विद्यापीठ गताश्रम टीला कन्या-लांगुर पूजन किया गया । श्रीजी पीठाधीश्वर भोला बाबा महाराज, वेदांत बाबा, सुनील चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, दीपू बाबा, श्याम सुंदर शर्मा, सुधीर गौड़, दामोदर शास्त्री, बनवारी बाबा महाराज, श्याम सुंदर शर्मा मौजूद रहे। वृंदावन: राधाबाग स्थित कात्यायनी मंदिर में नवमी पर दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी थी। मंदिर में पांच पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिल रहा था। चामुंडा मंदिर पर पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी थी। मथुरा दरवाजा स्थित पथवारी देवी मंदिर, गोपीनाथ बाजार स्थित शीतला माता मंदिर समेत शहर के सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार पूजन के लिए लगी रही।

chat bot
आपका साथी