सुविधा और सुंदरीकरण से संवरेगा ब्रज 84 कोस

ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा बनाई गई ब्रजभूमि के विकास की योजना एसडीएम गोवर्धन के नेतृत्व में संबंधित विभागों ने किया मंथन डिजायन एसोसिएट्स ने दिखाया ब्लूप्रिट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:13 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:13 AM (IST)
सुविधा और सुंदरीकरण से संवरेगा ब्रज 84 कोस
सुविधा और सुंदरीकरण से संवरेगा ब्रज 84 कोस

संवाद सूत्र, गोवर्धन: ब्रज चौरासी कोस यात्रा का मार्ग अब रोशनी की चकाचौंध, जन सुविधा केंद्र, पार्किंग, भंडारा स्थल, टेंट लगाने का स्थल आदि सुविधाओं से युक्त नजर आएगा। विकास और सुंदरीकरण की इस योजना का उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने ब्लूप्रिट भी तैयार कर लिया है।

मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर एसडीएम राहुल यादव के निर्देशन में गोवर्धन सहित ब्रज 84 कोस यात्रा मार्ग के विकास पर मंथन किया गया। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तैयार योजना का ब्लूप्रिट डिजाइन एसोसिएट्स ने अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। एसडीएम ने सभी से आवश्यक सुझाव और शिकायतें मांगी। चेयरमैन गोवर्धन पं. खेमचंद शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत के सीमा विस्तार के कारण जनसंख्या भी बढ़ गई है, जिसे ध्यान में रखकर ही विकास किया जाए। राधाकुंड चेयरमैन टिमटू ने कहा कि राधाकुंड के साथ श्याम कुंड को भी विकास में शामिल किया जाए। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि ब्रजभूमि की परिक्रमा चौरासी कोस यानी 252 किमी की है। इसमें करीब दो दर्जन पड़ाव स्थल हैं। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 84 कोस परिक्रमा मार्ग में रोशनी के इंतजाम करने के साथ समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने एमवीडीए के अधिकारियों को सुझाव दिया कि परिक्रमा में लगी खराब लाइटों को ठीक कराकर संबंधित नगर पंचायत को सौंप दिया जाए । एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद ने कहा कि उनके क्षेत्र के 84 कोस मार्ग के विकास में आने वाले अवरोध तत्काल समाप्त किए जाएंगे। - ये भी रहे मौजूद

परिषद से मुकेश शर्मा, उप कार्यकारी अधिकारी पंकज वर्मा, आरपी यादव, मधु मंगल, डीएन यादव, लोनिवि से बीसी मिश्रा, आरके सिकरवार, विद्युत से एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन, आर्किटेक्ट मयंक गर्ग, प्रवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी