अवैध रूप से चल रहीं मीट की चार दुकान सील

एफडीए की इस कार्रवाई से मीट विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:03 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:03 AM (IST)
अवैध रूप से चल रहीं मीट  की चार दुकान सील
अवैध रूप से चल रहीं मीट की चार दुकान सील

संवाद सूत्र, (मथुरा) सुरीर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सुरीर में अवैध रूप से चल रहीं मीट की चार दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। एफडीए की इस कार्रवाई से मीट विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। कस्बा सुरीर में भदनवारा रोड पर मुर्गा और मछली के मीट की अवैध रूप से दुकानें चल रही थीं। यहां सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती थी। इन मीट की दुकानों से राहगीरों अलावा पास बने घरों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुर्गंध व गंदगी के अलावा मीट के जो अवशेष बचते, उन्हें यह दुकानदार इधर-उधर फेंक देते थे। जिन्हें वहां मंडराते पक्षी अपनी चोंच में उठाकर लोगों के घरों में फेंक देते थे। इसकी शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को सुरीर पुलिस को साथ लेकर मीट की इन दुकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग को मीट की दुकानों में भारी गंदगी मिली। किसी दुकानदार के पास मीट बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जांच के लिए नमूने लिए गए हैं और पिकू, उस्मान और आबिद की चार दुकानों को सील कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर यहां पुन: अवैध रूप से मीट की दुकान और बिक्री होती मिली तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी, खाद्य सहायक हुकुम सिंह भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी