चार ब्लाक, 126 केंद्र, 15 हजार लक्ष्य

आज से शुरू होगा गांव-गांव टीकाकरण अभियान पहले दिन 40 गांव में लगाए जाएंगे शिविर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:41 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:41 AM (IST)
चार ब्लाक, 126 केंद्र, 15 हजार लक्ष्य
चार ब्लाक, 126 केंद्र, 15 हजार लक्ष्य

जागरण संवाददाता, मथुरा: आज से जिले में गांव-गांव टीकाकरण अभियान की बड़े स्तर पर शुरुआत हो रही है। जिसके तहत पहले चरण में जिले के दस विकास खंड में से सिर्फ चार का चयन हुआ है। यहां एक-एक ब्लाक में दस-दस गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इन 40 केंद्रों पर मौके पर ही पंजीकरण कर टीका लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले में पूर्व की तरह 86 केंद्रों पर पूर्व पंजीकरण के तहत ही टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक दिन में 15 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि शासन से 12 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर लिया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ही टीका लगाए जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव-गांव तक पहुंचकर टीका लगाए जाने की तैयारी कर ली है, जिसकी शुरुआत 21 जून सोमवार से शुरू होने वाली है। पहले चरण में स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से चार विकास खंड (राया, फरह, मांट और चौमुहां) का चयन किया गया है। इनमें दस-दस गांव का चयन किया गया है। यहां एक गांव में दो-दो दिन कैंप लगाया जाएगा। ग्रामीणों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पर्ची लिखकर उनके घर संदेश पहुंचाने का काम कर दिया है। इससे हर एक परिवार के सदस्यों को यह जानकारी हो जाएगी कि उसके यहां किस-किस व्यक्ति को टीका लगना है। क्योंकि अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र तथा गर्भवती महिलाओं के साथ छोटे बच्चे को दूध पिला रही माताओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिले में रिकार्ड 126 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इनमें 40 गांव शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व की तरह 86 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिन्होंने रविवार को अपना पंजीकरण करा लिया है। यहां लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

मथुरा:नगर निगम के पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, राजीव राज पाठक, कुसुमलता, रेनू राज पाठक ने बताया कि महोली रोड के माधवपुरी स्थित श्री जमुना प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां सुबह दस से दोपहर चार बजे टीका लगाया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों से अपील है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के साथ महिला-पुरुष अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी