गोवर्धन में लिए दूध, दही और पेड़ा के 14 नमूना

जागरण संवाददाता, मथुरा: खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के निशाने पर सोमवार को गोवर्धन के दूध अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 11:24 PM (IST)
गोवर्धन में लिए दूध, दही और पेड़ा के 14 नमूना
गोवर्धन में लिए दूध, दही और पेड़ा के 14 नमूना

जागरण संवाददाता, मथुरा: खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के निशाने पर सोमवार को गोवर्धन के दूध और उससे निर्मित पदार्थ विक्रेता रहे। मानसी गंगा समेत बाजार में चौदह दुकानों पर छापे मारे। दूध, दही और पेड़ा के नमूना लिए।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय ने बताया कि जतीपुरा क्षेत्र में बाबा चाय, गोपालजी मिष्ठान भंडार भुवनेश्वर लस्सी भंडार, सौंख रोड क्षेत्र में भोला डेरी एंड कन्फेशनरी, भोला डेरी, मानसी गंगा क्षेत्र में हेमंत अग्रवाल दूध भंडार, भागीरथ पेड़ा वाले, बांके बिहारी मिष्ठान भंडार, रोहित दूध भंडार, दसविसा में पंडित राम किशोर पेड़ा वाले, कन्हैया मिठाई वाला, टीपू सुल्तान और डब्बू की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई। इनसे दूध, दही, पेड़ा, मिल्क केक, घी और चिनौरी के नमूना लिए गए।

chat bot
आपका साथी