चुनावी पंचायत रोकने गई पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर सहित पांच घायल

नौहझील थाने की जीप भी क्षतिग्रस्त10 गिरफ्तार जिपं सदस्य प्रत्याशी ने बुलाई थी पंचायत दावत का था इंतजाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:16 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:16 AM (IST)
चुनावी पंचायत रोकने गई पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर सहित पांच घायल
चुनावी पंचायत रोकने गई पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर सहित पांच घायल

संवाद सूत्र, बाजना (मथुरा): नौहझील के गांव मुड़लिया में बिना प्रशासनिक अनुमति हो रही पंचायत रोकने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। हमलावरों ने थाने की जीप क्षतिग्रस्त कर दी और इंस्पेक्टर व दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में एक रालोद नेता की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

जिला पंचायत के वार्ड पांच से गांव मुड़लिया निवासी सोनू प्रधान प्रत्याशी हैं। सोनू को रालोद समर्थित बताया जा रहा है। सोनू ने मंगलवार तीसरे पहर आसपास गांव के ग्रामीणों की पंचायत बुलाई थी। पंचायत में दावत का भी इंतजाम किया गया था। नौहझील इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, दारोगा ऐशवीर सिंह, महिला कांस्टेबल कुंती, नेहा पाल, चालक ब्रजेश कुमार और कांस्टेबल सोनवीर सिंह सरकारी जीप से गांव पहुंचे। उन्होंने बिना प्रशासनिक अनुमति के पंचायत करने पर आपत्ति जताई, इसी बीच भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, एसआइ ऐशवीर सिंह, सिपाही कुंती, नेहा पाल व चालक ब्रजेश कुमार घायल हो गए। कुंती की हालत गंभीर है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीश्चंद्र, सीओ मांट धर्मेंद्र चौहान भी थाना सुरीर, मांट और सुरीर पुलिस व पीएसी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। तब तक बड़ी संख्या में हमलावर फरार हो गए। एसपी देहात ने बताया कि रालोद नेता योगेश नौहवार, सोनू प्रधान, गीतेश समेत 20 नामजद व डेढ़-दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिना अनुमति पंचायत बुलाना और मतदाताओं के लिए खाने-पीने का इंतजाम करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। हमलावरों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, आचार संहिता और कोविड-19 की शर्तों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात है।

- डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी

chat bot
आपका साथी