पहला शाही स्नान आज, निकलेगी पेशवाई

शोभायात्रा में साथ चलेंगे तीन अनी अखाड़े व चतु संप्रदाय श्रीमहंतपांच रथों पर होंगे चारों संप्रदाय के आचार्य व जगद्गुरु बालानंदाचार्य के छायाचित्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST)
पहला शाही स्नान आज, निकलेगी पेशवाई
पहला शाही स्नान आज, निकलेगी पेशवाई

संवाद सहयोगी, वृंदावन: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में शनिवार को पहला शाही स्नान होगा। अखाड़ों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाही स्नान के दिन निकलने वाली पेशवाई में तीन अनी अखाड़े और चतु: संप्रदाय के श्रीमहंत एक साथ चलेंगे। चारों संप्रदायों के आचार्य व अनी अखाड़ों की स्थापना करने वाले जगद्गुरु बालानंदाचार्य के छायाचित्र पांच रथों पर विराजमान होंगे। पेशवाई में सबसे पहले हाथी, घोड़ा, ऊंट के बाद अखाड़ों के ध्वज, निशान रहेंगे। इसके पीछे आचार्यों के रथ और फिर श्रीमहंत पैदल ही पूरी शोभायात्रा में नगर भ्रमण करेंगे।

श्रीपंच निर्मोही अखाड़ा के श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने शुक्रवार को बताया कि 27 फरवरी को कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की पहला शाही स्नान होगा। इससे पहले पेशवाई के रूप में नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ ध्वज और संकटमोहन हनुमानजी के रूप में निशान भी होगा। इसके बाद जगद्गुरु रामानंदाचार्य, जगद्गुरु बल्लभाचार्य, जगद्गरु निम्बार्काचार्य, जगद्गुरु माध्वगौड़ेश्वराचार्य के अलावा तीनों अनी की स्थापना करने वाले जगद्गुरु बालानंदाचार्य के छायाचित्र बग्घी में विराजमान होंगे। इसके बाद तीनों अखाड़े श्रीपंच निर्मोही अनी, श्रीपंच निर्वाणी अनी, श्रीपंच दिगंबर अनी के अलावा चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत पैदल शोभायात्रा में साथ चलेंगे।

शाही स्नान के दौरान भी सबसे पहले ध्वज, निशान को स्नान कराया जाएगा। इसके बाद तीनों अनी अखाड़े व चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत स्नान करेंगे। इनके बाद दूसरे खालसा के श्रीमहंत स्नान करेंगे। साधु समाज के स्नान करने के बाद श्रद्धालु शाही स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे।

ये रहेगा शोभायात्रा का समय व रूट: शोभायात्रा सुबह 9 बजे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र से प्रारंभ होकर टटिया स्थान, नगर निगम चौराहा, अनाजमंडी, बनखंडी, लोई बाजार, शाही मंदिर, राधारमण, गोपीनाथ मंदिर होते हुए गोपेश्वर मार्ग होते हुए वंशीवट स्थित शाही स्नान घाट पहुंचेगी। पहली पेशवाई नहीं पहुंचेगी बांकेबिहारी मार्केट: शाही स्नान पर शनिवार को पहली पेशवाई वनखंडी तक ही जाएगी। इसके बाद लोई बाजार होते हुए लौटेगी। जबकि, 9 व 13 मार्च को निकलने वाली पेशवाई वनखंडी से आगे विद्यापीठ चौराहा, बांकेबिहारी मार्केट व अठखंभा तक भी जाएंगी।

शुक्रवार सुबह छोड़ा गया पांच सौ क्यूसिक पानी:यमुना में रोज 500 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे कोट एस्केप से 346 क्यूसिक और हरनौल एस्केप से 165 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। शनिवार को सुबह आठ बजे भी इतना ही पानी छोड़ा जाएगा। सिचाई विभाग के गोकुल बैराज के सहायक अभियंता सूर्य प्रकाश टिप्पल ने बताया कि सुबह प्रतिदिन पानी छोड़ा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी