घोटालेबाज स्कूल संचालकों के खिलाफ होगी एफआइआर

फार्मेसी कालेज संचालकों ने छात्रवृत्ति में किया है 20 करोड़ का घोटाला शासन स्तर से हुई आडिट में घोटाले की खुली परत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:11 AM (IST)
घोटालेबाज स्कूल संचालकों के 
खिलाफ होगी एफआइआर
घोटालेबाज स्कूल संचालकों के खिलाफ होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता,मथुरा: फार्मेसी कालेजों में फर्जी छात्र संख्या दिखा 20 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने वाले कालेज संचालकों पर अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर शासन से हरी झंडी भी दे दी गई है।

समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 व 2019-20 में फार्मेसी कालेजों को दी गई छात्रवृत्ति का आडिट किया था। जिले के तीन दर्जन से अधिक फार्मेसी कालेजों में से एक दर्जन से अधिक में छात्रवृत्ति का घपला पाया गया। करीब 20 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इन घोटालेबाजों को लेकर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया जा चुका है। अब शासन इन फार्मेसी कालेज संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले निजी आइटीआइ में भी 22 करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। घोटाला करने वाले 76 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने एफआइआर दर्ज कराई थी। रिकवरी नोटिस भी जारी हो चुके हैं। एक दर्जन से अधिक निजी आइटीआइ संचालकों ने करीब 50 लाख रुपये जमा भी कर दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि शासन से संकेत मिले हैं, स्पष्ट आदेश मिलते ही घोटाला करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। विधायक ने भी शासन को दर्ज कराई थी शिकायत: निजी आइटीआइ में हुए छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश होने के साथ ही बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने भी फार्मेसी कालेजों में छात्रवृत्ति में घोटाला होने की शिकायत शासन को दर्ज कराई थी। इस मामले में शासन ने वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2019-20 तक की जांच शुरू कर दी है। कालेज संचालकों से दस्तावेज जमा करने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी