आतिशबाजी में विस्फोट से युवक की मौत, पांच मकान ध्वस्त

मथुरा के सुरीर में हुई घटना आधा दर्जन घायल महिला गंभीरमृतक समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज सीएफओ को सौंपी जांच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:02 AM (IST)
आतिशबाजी में विस्फोट से युवक की मौत, पांच मकान ध्वस्त
आतिशबाजी में विस्फोट से युवक की मौत, पांच मकान ध्वस्त

संवाद सूत्र, सुरीर (मथुरा): बिना लाइसेंस बन रही आतिशबाजी में शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट में दोमंजिला मकान जमींदोज हो गया। मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। धमाके से पड़ोस के चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए, तीन अन्य मकानों में दरारें पड़ गई। घटनास्थल से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मृतक समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है।

सुरीर के थोककलां निवासी जोगेंद्र (25) अपने मकान के दूसरी मंजिल के कमरे में पोटाश, गंधक और बारूद मिलाकर पटाखे बना रहा था। रात एक बजे आतिशबाजी में विस्फोट होने से मकान पूरी तरह ढह गया। आसपास रहने वाले जबर सिंह, ब्रज किशोर, बॉबी और गुड्डी पंडित के मकान का भी काफी हिस्सा ढह गया। मलबे के नीचे जोगेंद्र सिंह, उसकी पत्नी शिवानी, मां इंद्रवती, बहन सविता, पड़ोसी बॉबी उर्फ सुनील, महेंद्र और दीपांशु दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी की मदद से करीब 40 मिनट में घायलों को निकाल लिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जोगेंद्र ने दम तोड़ दिया, उसकी पत्नी शिवानी को आगरा रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एसपी देहात श्रीशचंद्र, एसडीएम डॉ. सुरेश कुमार, सीओ मांट रविकांत पाराशर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया, संदिग्ध हालत में जोगेंद्र के मकान में विस्फोट में हुआ है।

एसएसआइ विजय बहादुर सिंह ने जोगेंद्र सिंह (मृतक), उसकी पत्नी शिवानी, मां इंद्रवती, बहन सविता, पड़ोसी बॉबी उर्फ सुनील, महेंद्र, दीपांशु और मुकेश के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कोतवाली में नामजद रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि सभी एक मकान में आतिशबाजी का निर्माण कर रहे थे। घटनास्थल से 7.440 किलोग्राम पोटाश, 2.610 किलोग्राम गंधक और 5.150 किलोग्राम बारूद, 80 पटाखा और 121 लाइट पटाखा बरामद हुआ है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जांच मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी