परीक्षा परिणाम ने लगाए छात्रों के सपनों को पंख

विद्यालयों में छा गईं खुशियां सफलता पर किया हर्ष व्यक्तविद्यालयों में भी परीक्षा परिणाम देखने को पहुंचे छात्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:58 AM (IST)
परीक्षा परिणाम ने लगाए छात्रों के सपनों को पंख
परीक्षा परिणाम ने लगाए छात्रों के सपनों को पंख

संवाद सहयोगी, मथुरा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम देख छात्र-छात्राएं खुशी से उछल गए। परीक्षा परिणाम ने उनके सपनों को पंख लगा दिए। विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं के सफल होने पर खुशियां छा गईं। परीक्षा परिणाम देखने को छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंच गए।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। आरके एजूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास करना है। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के डा. राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने बाताया कि वाणिज्य वर्ग में नमन खंडेलवाल ने 98.6, विज्ञान वर्ग में विवेक सारस्वत ने 98.4, वाणिज्य वर्ग में राधिका गुप्ता ने 98 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। यशस्वी राठी विद्यालय ने भी 98 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रबंधक डा. केके कानौडिया, प्राचार्य राजीव गुप्ता, उपप्रधानाचार्य प्रदीप मिश्र ने हर्ष व्यक्त किया। ज्ञानदीप शिक्षा भारती में लक्ष्य अग्रवाल, चंदन खत्री, अनन्या अग्रवाल 95.6, समीर खान ने 95. 4 फीसद अंक प्राप्त किए। संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, प्राचार्य रजनी नौटियाल, प्रीति भाटिया, संदीप कुलश्रेष्ठ, जितेंद्र कुमार ने हर्ष व्यक्त किया। रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की संचाली शर्मा ने 97.4, शीतल जादौन ने 97.2, वर्षा शर्मा ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्या डा. नीता सिंह ने छात्राओं को सुनहरे भविष्य की कामना की। प्रसाद पब्लिक स्कूल के नमन अग्रवाल ने 97.6, दिव्या सिंह ने 95. 8, सुधांशु कंकर ने 94. 8 फीसद अंक प्राप्त किए । रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल के प्रियांशु नयन, यश बेनीवाल, हर्ष शर्मा, अद्वैत शर्मा, मनोज कुमार सिंह, गौरांगी शर्मा ने बेहतर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र गोयल, डायरेक्टर लता गोयल, अभिषेक गोयल ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। रोमैक्स की हिमानी चौधरी ने 96, शंकर देवनाथ ने 90, चयन अग्रवाल ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डा. प्रिया चौधरी ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहा है। चेयरमैन एसपी सिंह, निर्देशक कृष्णा चौधरी ने कहा कि बच्चों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। अमरनाथ विद्या आश्रम की अक्षिता गेरा ने 96, श्रेय अग्रवाल ने 94.4, श्रेयश सिंह ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी ने कहा कि विद्यार्थियों ने अधिकतम फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य डा. अरुण वाजपेयी ने हर्ष व्यक्त किया। सेंट पाल्स की नंदा चतुर्वेदी ने 97 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वृंदावन के हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 213 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें 40 छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। आदिति भारद्वाज, रीता पाल ने विज्ञान वर्ग में 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी