स्कंद माता की झांकी देखने उमड़ पड़े श्रद्धालु

श्रद्धा भक्तिभाव से पूजी गई देवी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:23 AM (IST)
स्कंद माता की झांकी देखने उमड़ पड़े श्रद्धालु
स्कंद माता की झांकी देखने उमड़ पड़े श्रद्धालु

कोसीकलां(मथुरा), संसू। पथवारी देवी मेला अंतर्गत देवी के पांचवें स्वरूप के रूप में स्कंदमाता की शोभायात्रा शाम को गयालाल स्मृति भवन से निकाली गई। सवारी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मार्ग के दोनों ओर खड़ी थी। हर कोई मैया के दर्शन करने को आतुर था। सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। सवारी को रामलीला मैदान पहुंचने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। रामलीला मैदान में रामलीला मंडल के कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया। लीला देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ऐतिहासिक भगवती देवी मंदिर पर इस समय भक्ति की बयार चल रही है। प्रतिदिन फूल बंगले की झांकी सजाई जा रही है। तड़के से लेकर रात्रि तक मैया रानी के पट बंद होने तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर भवन मैया के जयघोषों से गूंज रहा है। कृष्ण गोपाल मफल, मनीष अग्रवाल, संजय उपाध्याय, मोहन भरद्वाज व्यवस्थाओं में जुटे रहे। मेले में गुरुवार को सांय छह बजे गयालाल स्मृति भवन से कात्यायनी देवी की शोभायात्रा का नगर भ्रमण। रामलीला मैदान में रात्रि आठ बजे से कृष्ण लीला का मंचन होगा।

chat bot
आपका साथी