परेशान न हों, सारी सुविधा मिल रही है न..

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों से मिले सीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:23 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:23 AM (IST)
परेशान न हों, सारी सुविधा मिल रही है न..
परेशान न हों, सारी सुविधा मिल रही है न..

जागरण संवाददाता, मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे तो मरीजों के हमदर्द के रूप में नजर आए। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की। सामने मुख्यमंत्री को देख मरीजों को संबल मिला, तो उन्होंने भी अभिभावक के रूप में ढांढस बंधाया। कहा, परेशान न हो, जल्द सब ठीक होगा। सारी सुविधाएं तो मिल रही हैं न।

वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी से सीधे जिला अस्पताल पहुंचे सीएम यहां इमरजेंसी कक्ष पहुंचे। यहां कोविड संक्रमित मरीज जयसिंहपुरा निवासी प्रमोद शर्मा की पत्नी कोमल शर्मा, मांट निवासी भूदेवी के दामाद पुष्पेंद्र, धौलीप्याऊ निवासी संतोष भारद्वाज की पत्नी अनीता और श्याम कुंज निवासी भगवान देवी की पोती नीतू के स्वजन से मुलाकात की। उनसे पूछा कि अस्पताल की सुविधाएं कैसी हैं। कोई दिक्कत तो नहीं। मुख्यमंत्री को देख स्वजन भावुक हो गए। परेशान होने लगे तो सीएम ने ढांढस बंधाया। कहा, सब ठीक होगा। सीएमएस डा. मुकुंद बंसल से कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। समय-समय पर टेस्ट कराकर सारी सुविधाएं दी जाएं। यहां सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्य चल रहा है और आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। इस पर सीएम ने कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूरी तरह से सतर्क और तेजी से कार्य कर कोविड से लड़ाई लड़नी होगी।

chat bot
आपका साथी