धनगर समाज का करियर काउंसिलिग समारोह आठ नवंबर को

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे एनएच संख्या दो के नवादा स्थित विनायक पैलेस होटल में होगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:07 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:07 AM (IST)
धनगर समाज का करियर काउंसिलिग
समारोह आठ नवंबर को
धनगर समाज का करियर काउंसिलिग समारोह आठ नवंबर को

संवाद सहयोगी, मथुरा : आल इंडिया धनगर समाज महासंघ द्वारा मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण व करियर काउंसिलिग समारोह का आयोजन आठ नवंबर को होगा। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे एनएच संख्या दो के नवादा स्थित विनायक पैलेस होटल में होगा। इसमें इस वर्ष 10, 12वीं व उससे अधिक किसी भी कोर्स में 80 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों के साथ ही किसी भी क्षेत्र में जिला स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा। अध्यक्ष डा. रमेश चंद धनगर ने बताया कि इसके लिए समाज के छात्र-छात्राएं 31 अक्टूबर तक अपने अंक तालिका की फोटो कापी व मोबाइल नंबर निर्धारित केंद्रों पर जमा कराएं। इसके लिए गोकुल बैराज मोड़ के बृजवाटिका, सरोज विहार तंटूरा के लोटस वैली पब्लिक स्कूल, बदनपुर के गनेशी लाल धनगर, बलदेव के मुकेश कुमार धनगर, राया नौरंगा मदैग के लीलावती देवी जू हा स्कूल, फरह रेलवे फाटक के सैनिक ज्वैलर्स, गोवर्धन की धनगर धर्मशाला और छाता तहसील के पास अमूल डेयरी में अपने कागज जमा कराएं। इसी तरह वृंदावन के देवी मेडिकल टीबी अस्पताल, जलालपुर के मास्टर सुरेश चंद धनगर, अजीजपुर के तेजवीर सिंह धनगर, कोलकला के सामलिया धनगर अधिवक्ता, नौहझील के मुंशी लाल धनगर, टैंटीगांव के राकेश चाय वाला, यमुनापार ईशापुर पानी की टंकी के पास जगदीश धनगर और ओल के पूर्व प्रधान रमेश चंद को जमा कराएं। इसके बाद कागज जमा नहीं किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी