बुखार से बालक की मौत, 12 मिले डेंगू मरीज

सीएमओ ने नौगांव का किया भ्रमण टीम को घर-घर पहुंच लोगों की जांच करने के दिए निर्देश स्वास्थ्य टीम ने संदिग्ध मरीजों की जांच को लिए नमूने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:57 AM (IST)
बुखार से बालक की मौत, 12 मिले डेंगू मरीज
बुखार से बालक की मौत, 12 मिले डेंगू मरीज

जागरण टीम, मथुरा: सुरीर के थोक कलां में बुखार से पीड़ित बालक की मौत हो गई। डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य टीम ने क्षेत्र के कई गांवों में बुखार के संदिग्ध मरीजों की जांच को खून के नमूने लिए हैं। वहीं आठ मरीज स्वस्थ हो गए, जिन्हें हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में 12 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके साथ अब जिले में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 327 हो गई है।

गुरुवार को कस्बा सुरीर के थोक कलां निवासी राजन (9) पुत्र रोहित सिंह को तीन दिन से बुखार आ रहा था। कस्बा के एक चिकित्सक के यहां से इलाज चल रहा था। पिता ने बताया कि बुधवार को अचानक राजन के पेट में दर्द की शिकायत शुरू हुई। हालत गंभीर होने पर वह राजन को उपचार के लिए मथुरा ले गए, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजन ने दम तोड़ दिया। सीएचसी नौहझील के प्रभारी डा. शशिरंजन ने बताया कि बालक की पेट दर्द से तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। उसकी कोई जांच रिपोर्ट नहीं है, जिससे डेंगू अथवा किसी बीमारी के बारे में जानकारी हो। फिर भी डेंगू की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र के सद्दीकपुर, हसनपुर, सुरीर और सिकंदरपुर समेत कई गांवों में बुखार के 32 संदिग्ध मरीजों की जांच को रक्त नमूने लिए हैं, जिनमें दस मरीजों के नमूने डेंगू जांच को भेजे हैं। डा. भूदेव ने बताया कि सौ शैया से चार, जिला अस्पताल और फरह सीएचसी से दो-दो मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 284 हो गई है। झोलाछाप गिरा रहे मरीजों की प्लेटलेट्स

सुरीर : बुखार के वायरस से लोग तप रहे हैं। मलेरिया, बुखार और सिरदर्द के चलते रोगियों की प्लेटलेट्स गिर रही हैं, जिससे मरीजों में डेंगू का भय सता रहा है। हालत बिगड़ने पर कई मरीज मथुरा के निजी हास्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से बुखार का प्रकोप सेहत पर भारी पड़ रहा है। निजी डाक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। गांव-गांव बुखार से पीड़ित मरीजों की चारपाई बिछी हुई है। बुखार पीड़ितों की प्लेटलेट्स गिर रही हैं, जिससे मरीजों की हालत बिगड़ रही हैं। सीएचसी प्रभारी डा. शशिरंजन ने बताया कि जांच पड़ताल में मालूम हुआ है कि झोलाछाप बीमारी बढ़ा रहे हैं। वह कंपकंपी से बुखार आने पर मरीज को मलेरिया की डोज दे देते हैं। मृतक महिला के स्वजन से मिलीं सीएमओ

मथुरा: गुरुवार को सीएमओ चौमुहां के नौगांव पहुंचीं। जहां चार दिन पहले 33 वर्ष की एक महिला की बुखार से मौत हो गई थी। जिनके स्वजन से सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने मुलाकात की। पूरे गांव का भ्रमण किया। स्वास्थ्य टीम से लोगों को घर-घर पहुंचकर दवा भी वितरित कराई। इस दौरान डा. संदीप चौधरी ने बताया कि गांव में एंबुलेंस तैनात है। गंभीर मरीजों को तत्काल भर्ती कराया जाएगा। - केंद्र की टीम ने चिकित्सकों व आशा कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण : जिले में लगातार बढ़ रहे बुखार के मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार की ओर से दो चिकित्सकों की टीम मथुरा पहुंची। जिन्होंने नौगांव समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया। आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को घरों के साथ छत की सफाई कराए जाने के लिए प्रेरित करने को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। टीम में शामिल डा. बीके चौधरी और डा. कमाल ने बताया कि जिले में मच्छरों का प्रकोप अधिक है। इसलिए साफ-सफाई जरूरी है। इससे पहले टीम ने सीएमओ कार्यालय में चिकित्सकों को भी मच्छरों के प्रकोप से कम करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

chat bot
आपका साथी