डेंगू से बच्चे की मौत, लखनऊ की टीम का डेरा

कोंह में डेंगू पीड़ितों की संख्या 111 हुई जिले में 165 मरीजतीन सदस्यीय टीम ने ढूंढी बीमारी की जड़ बुखार के आठ नए मरीज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 06:11 AM (IST)
डेंगू से बच्चे की मौत, लखनऊ की टीम का डेरा
डेंगू से बच्चे की मौत, लखनऊ की टीम का डेरा

जागरण संवाददाता, मथुरा : जिले में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बलदेव क्षेत्र के दघेंटा गांव में डेंगू से पीड़ित डेढ़ साल के बच्चे की आगरा में मौत हो गई। उधर कोंह में पूर्व में मिले स्क्रब टाइपस और लेप्टोपायरोसिस के कुछ मरीजों में भी डेंगू के लक्षण मिले हैं। ऐसे में अब यहां डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। जिले में अब तक 165 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। गोवर्धन के जचौंदा में एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जबकि कोंह में बुखार के आठ नए मरीज मिले। इनमें पांच को अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर, कोंह में लखनऊ की स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाल दिया है।

डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित अब तक फरह का कोंह गांव है। यहां पर 62 मरीजों की पुष्टि हुई थी। लेकिन पूर्व में मिले स्क्रब टाइफस के 26 और लेप्टोसोरायसिस के 48 मरीजों में से कुछ मरीजों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। ऐसे में अकेले कोंह में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। उधर, बलदेव के दघेंटा में निवासी बनवारी के बेटे समीर का इलाज आगरा में चल रहा था, उसे डेंगू पीड़ित होने पर एक सितंबर को भर्ती कराया गया था, शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। कोंह में शुक्रवार को बुखार के आठ नए मरीज मिले। लगातार तेज हो रहे बुखार के हमले के बाद लखनऊ से शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम कोंह पहुंची। लखनऊ से संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक पंकज सक्सेना की अगुवाई में आई टीम ने घर-घर जाकर बीमारी के बारे में पड़ताल की। एंटो लाजिस्ट डा. विपिन कुमार और पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश ने भी गांव में पड़ताल की। तीनों डाक्टरों की टीम ने घर-घर बीमारी के बारे में पूछताछ की। बीमारी की जड़ में जाने के लिए पड़ताल की। उधर, डा. दिनेश ने भी ग्रामीणों से पूछताछ की, ये देखा कि ये बीमारी कहीं पशुओं से तो नहीं फैल रही है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य टीम की डीएम नवनीत सिंह चहल के साथ बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी