मतदाता जागरूक होने पर लोकतंत्र होगा मजबूत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ जगह-जगह किए गए कार्यक्रम आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:05 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:05 AM (IST)
मतदाता जागरूक होने पर लोकतंत्र होगा मजबूत
मतदाता जागरूक होने पर लोकतंत्र होगा मजबूत

जेएनएन, मथुरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। महावन, सुरीर, बलदेव, गोवर्धन में आयोजन किए गए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर केआर ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। जिन छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है, उन्हें अपना मतदाता कार्ड बनवाना चाहिए।

सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मतदाता सशक्त बनें और अपने मत का प्रयोग सतर्कता से करते हुए एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें। आइकन लोक गायिका डा. सीमा मोरवाल ने प्रस्तुति दी। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मनीष दयाल, अनीता मुद्गल, वर्षा चौधरी, देवांशु गौतम, सूरजमल, रेशमा, परवीन को सम्मानित किया गया। डीसी राजौरिया, बाबू शंभू दयाल, बृजेश, नाजिम, डा. तनूजा, निधि शर्मा, कविता कनौजिया, वर्षा चौधरी, नीतू गोस्वामी, सूरजमल, रेशमा मौजूद रहे। नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने कर्मचारियों को जागरूकता की शपथ दिलाई। योगेंद्र सिंह, विपिन, मदनमोहन, राजकुमारी शर्मा, बल्लभ शुक्ला, आशीष गौतम, जितेंद्र सिंह, लेखराज, नीलम, पूनम, पिटू खरे, सुनील कौशिक, राजू, इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे। आरसीए महाविद्यालय में महिला मतदाता पंजीकरण मेला का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, डीडीओ आरके त्रिवेदी ने किया। छात्राओं द्वारा फ्रूट चाट, भेलपूरी आदि की स्टाल लगाई गईं। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। स्वीप कोआर्डीनेटर डा. पल्लवी सिंह, प्राचार्य डा. प्रीति जौहरी, डा. नीतू गोस्वामी, डा. सीमा शर्मा मौजूद रहे। चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य डा. राकेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा मौजूद रहे। छात्रों ने रैली भी निकाली।

गोवर्धन में तहसील परिसर में मतदाता दिवस मनाया गया। एसडीएम राहुल यादव ने पहली बार मतदाता बनने वालों को आइडी सौंपी। गांव -गांव मतदाता बनाने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। बीएलओ गुरप्यारी, विमलेश, मंजू, आकाश, जयश्रीकृष्ण, विष्णु, लक्ष्मी विनोदनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीओ रविकांत पाराशर, तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक, ब्रजभूषण अवस्थी, प्रहलाद, इंद्रभूषण आदि आदि मौजूद रहे। केएचडी इंटर कालेज महावन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डा. संजय शर्मा, विश्वंजय सिंह, मीरा सारस्वत ने शपथ दिलाई। विनोद शुक्ला, शिव कुमार निगम, राकेश राही, डा. विकास वर्मा मौजूद रहे। महावन तहसील में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर, गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। एसडीएम दीक्षा जैन, डा. अखिलेश यादव, तहसीलदार सुभाषचंद्र यादव, नरेश नायक, गुरुप्यारी सत्संगी, डा. कमल कौशिक, कविता सक्सेना, बीनेश शर्मा मौजूद रहीं। सुरीर में राष्ट्रीय इंटर कालेज में लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और मताधिकार के लिए समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य डा. शिवाजी सिंह, राजेश शर्मा, अवधेश कुमार, हरी सिंह, विशंभर दयाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी