पंडितजी की अंत्योदय योजना को पीएम मोदी ने किया साकार प्रो. बघेल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठीवक्ता बोले राजनीति में रहते भी संत थे उपाध्याय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:29 AM (IST)
पंडितजी की अंत्योदय योजना को पीएम 
मोदी ने किया साकार प्रो. बघेल
पंडितजी की अंत्योदय योजना को पीएम मोदी ने किया साकार प्रो. बघेल

संवाद सहयोगी, वृंदावन : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को कहा कि दीनदयाल उपाध्याय (पंडित जी) के अंत्योदय के विचार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सही मायने में साकार किया है। उन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं देश में लागू कीं। पंडितजी ने देश की राजनीतिक व्यवस्था व अर्थतंत्र का गहन अध्ययन कर आधुनिक राजनीति को शुचिता पूर्ण ढंग से धरातल पर खड़ा करने की प्रेरणा दी थी।

वह केशवधाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। दो दिवसीय संगोष्ठी के पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभा सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा, पंडितजी राजनीति में रहते हुए भी संत थे। भारतीय समाज में पंडितजी कभी अप्रासंगिक हो ही नहीं सकते। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति व पांचजन्य के पूर्व संपादक बलदेव भाई ने कहा, पंडितजी ने अपने दर्शन में व्यक्ति को मानव बनने की राह दिखाई। आज हमें उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है, तभी समाज से वैमनस्यता दूर हो सकेगी। जीएलए विवि के प्रतिकुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने अपने संस्मरण सुनाए। अध्यक्षीय उद्बोधन में उप्र दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गो अनुसंधान केंद्र के पूर्व कुलपति प्रो. केएमएल पाठक ने कहा, हम पंडितजी के विचारों को समझने का प्रयास करें। विषय प्रवर्तन डा. रोशनलाल ने किया। संगोष्ठी में देशभर से करीब चार सौ प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से जुड़े डेढ़ सौ शोधार्थी अपना शोधपत्र वाचन करेंगे। विधायक कारिदा सिंह ने पंडितजी से संबंधित पुस्तकालय को दस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। अतिथि परिचय केशवधाम के मंत्री सतीश अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन केशवधाम के अध्यक्ष नारायण दास अग्रवाल ने किया। ये रहे मौजूद:आरएसएस के प्रांत प्रचारक डा. हरीश, प्रांत कार्यवाह डा. प्रमोद शर्मा, निदेशक ललित, सोनपाल, विभाग प्रचारक गोविद, धर्मेश, सीबी गुप्ता, विधायक कारिदा सिंह, मेयर मुकेश आर्यबंधु, वीरेंद्र मिश्रा, प्रमोद चौहान, मुकेश शुक्ला, डा. एसके राय, डा. तेजपाल, नवीन मित्तल, मनीष गुप्ता, अजय शर्मा, डा. आरपी सिंह, कमल कौशिक, डा. भोले सिंह, मुकेश शर्मा, सतेंद्र सिंह आदि।

chat bot
आपका साथी