दैनिक जागरण का चंदा ग्रींस में टीकाकरण शिविर आज

जागरण संवाददाता मथुरा सोमवार को दैनिक जागरण की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चंदा ग्रींस व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 02:35 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 02:35 AM (IST)
दैनिक जागरण का चंदा ग्रींस में टीकाकरण शिविर आज
दैनिक जागरण का चंदा ग्रींस में टीकाकरण शिविर आज

जागरण संवाददाता, मथुरा: सोमवार को दैनिक जागरण की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चंदा ग्रींस वेलफेयर सोसाइटी के हाल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके युवाओं के साथ बुजुर्गों को भी टीका लगाया जाएगा। दैनिक जागरण की ओर से यह चौथा टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यहां शिविर में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं, बुजुर्गों, महिला-पुरुषों को टीका लगाया जाएगा। सभी का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए टीका लगवाने वालों को अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। जिन लोगों पर आधार कार्ड नहीं है, वह पेन कार्ड साथ लेकर आए। शिविर चंदा ग्रींस वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में लगाया जाएगा। शिविर में पहला और दूसरा दोनों ही टीका लगाए जाएंगे। जिन लोगों ने पहला टीका को-वैक्सीन का लगवाया है। वह लोग अपना दूसरा टीका शिविर में लगवा सकते हैं। शहर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की गई है। जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सके। बताते चले कि अब से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टेकमैन सिटी, बीएसए कालेज रोड स्थित खजानी इंस्टीट्यूट और गोवर्धन चौराहा के नजदीक स्थित राधापुरम में शिविर लगाया जा चुका है। जाम से जूझी तीर्थनगरी, पैदल श्रद्धालुओं को भी नहीं मिली राहत: तीर्थनगरी में एक बार फिर वाहनों के जाम का झाम न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि श्रद्धालुओं को भी झेलना पड़ा। ठा. बांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। तिराहा-चौराहा पर सवारियां भरने को आटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी देखी गई। जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों के बीच से दूसरे वाहनों को निकलना दूभर हो रहा था। ऐसे में पैदल राहगीरों की मुसीबत का सामना करना पड़ा।

ठा. बांकेबिहारी की नगरी में शनिवार-रविवार को पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब लोगों के अंदर से भय निकल चुका प्रतीत हो रहा है। जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को श्रद्धालु अपने चौपहिया वाहनों को लेकर शहर के अंदर पहुंच गए। जिन्हें शहर के एंट्री प्वाइंट पर रोकने के लिए रविवार को पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। जिसका फायदा उठाते हुए श्रद्धालुओं ने शहर में जमकर मनमानी की। मथुरा, छटीकरा मार्ग के साथ ही शहर के अंदर संकरे बाजारों में भी वाहनों की लंबी कतार दिनभर लगी रही। दुकानें बंद होने के कारण श्रद्धालु बाजार में ही अपने वाहन खड़े कर दर्शन के लिए निकल गए। जिससे शहर को घंटों जाम से जुझना पड़ गया।

chat bot
आपका साथी