संस्कृति के छात्र-छात्राओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल

इसके तहत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इंटरनेशनल स्तर का अध्ययन करने का मौका मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:15 AM (IST)
संस्कृति के छात्र-छात्राओं को मिलेगा 
अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल
संस्कृति के छात्र-छात्राओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल

संवाद सहयोगी, मथुरा : संस्कृति विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन यूनाइटेड किगडम के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इंटरनेशनल स्तर का अध्ययन करने का मौका मिलेगा। एमओयू पर विश्वविद्यालय की ओर से कुल सचिव पूरन सिंह व उप कुलसचिव बीपी शर्मा ने हस्ताक्षर किए व आइएसडीसी की ओर से जोनल हेड विकास खोसला और बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर नवीन जोशी ने हस्ताक्षर किया। बताया गया है कि इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय के बीबीए, एमबीए, बीसीए और बीटेक के छात्र-छात्राओं को बिजनेस एनालिटिक्स के अध्ययन के बाद यूके इंस्टिट्यूट की मेंबरशिप पात्रता पूरी करने के बाद अपने आप प्राप्त हो जाएगी। इस समझौते के चलते आइएसडीसी के विशेषज्ञ द्वारा डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम के तहत आर प्रोग्रामिग, स्टैटिस्टिक्स विद आर, आर प्रोग्रामिग, सेस, एसक्यूएल, बिग डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया एनालिटिक्स, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिग और कंप्यूटर विसन जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और कौशल प्राप्त होने के साथ ही इन गूढ़ पाठ्यक्रमों के अध्ययन में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए शिक्षण से सहजता भी होगी।

chat bot
आपका साथी