पीडब्ल्यूडी के खाते में करोड़ों, सड़कों का काम जीरो

बदहाल सड़कों पर यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे लोगसरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को जिम्मेदार लगा रहे पलीता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:52 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:52 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी के खाते में करोड़ों, सड़कों का काम जीरो
पीडब्ल्यूडी के खाते में करोड़ों, सड़कों का काम जीरो

जागरण संवाददाता, मथुरा: डामर गायब, इधर-उधर बिखरी गिट्टियां और गहरे गड्ढे। अधिकांश सड़कों की एक समान ही तस्वीर है। मार्गों को गड्ढा मुक्त, मरम्मत और सड़कों के नवीनीकरण के कार्यों की मंजूरी मिल गई। धनराशि आवंटित हो गई है। इसके बाद भी लोग बदहाल सड़कों पर यात्रा करने को मजबूर हैं। जनता के कष्ट के लिए लोक निर्माण विभाग ही जिम्मेदार हैं। जो धनराशि प्राप्त होने के बाद भी सड़कों का सफर आसान न कर सका।

सूबे के मुखिया की कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान चला कर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का ऐलान किया था। लोक निर्माण विभाग ने कार्य कराए। कार्रदाई संस्थाओं सड़कों पर जो लीपा-पोती की, वह ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। सड़कों पर डामर गायब हो गई। गिट्टी उखड़ गई और गहरे गड्ढे हो गए। गांव सिहोरा-कारब, पचावर- खानपुर, पचावर-जुगसना,पचावर-सोनई, बलदेव-राया, किशनपुर, बलदेव-विरौना, बरौली-मगना,नगला संजा, कलकत्ता बगीची-हयातपुर मार्ग, हयातपुर-महावन-अलीपुर खेरिया, महावन-किशनपुर, महावन-जगदीशपुर, बरारी-ओल, मुड़ेसी-रामपुर-ऊंचागांव, शाहपुर-अड़ींग, हाईवे-सलेमपुर, उस्फार-तारसी, नौगांव-हकीमपुर समेत कई ग्रामीण संपर्क मार्ग अब यात्रा करने के काबिल नहीं रहे हैं। मजबूरी में लोगों को इन रास्तों पर यात्रा करनी पड़ रही है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करने पड़े, इसके लिए 1273.67 लाख रुपये आवंटित हो चुके हैं। इस धनराशि से 551.17 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। अभी तक 20.67 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यह धनराशि सड़कों पर खर्च नहीं हुई है। इसको राजकीय आइटीआइ के भवन निर्माण पर खर्च किया गया है। सड़को पर अभी तक कोई धनराशि खर्च नहीं की गई है। इधर, मानसून की आमद कराने का वक्त भी नजदीक आ गया है। प्री मानसून की वर्षा भी होने लगी है। वर्षा काल में सड़कों की दुर्दशा का सुधारने का कार्य हो नहीं पाएगा। ऐसी स्थिति में जनता मानसून सत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों पर होकर ही गुजरना पड़ेगा। सड़कों का सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार कार्य देरी से शुरू हो पाया है। बहुत जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।

सनसवीर सिंह, अधिशासी अभियंता - पीडब्ल्यूडी

chat bot
आपका साथी