किसानों की फसल नष्ट कर रहे बेसहारा घूम रहे पशु

किसान गेहूं सरसों जो और आलू की फसल को किसान दिन रात जागकर रखवाली कर रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:05 AM (IST)
किसानों की फसल नष्ट कर  रहे बेसहारा घूम रहे पशु
किसानों की फसल नष्ट कर रहे बेसहारा घूम रहे पशु

(मथुरा), फरह: नगर के आसपास सैकड़ों की संख्या में घूम रहे बेसहारा पशु आम आदमी के लिए मुसीबत बने हुए हैं। गेहूं, सरसों, जो और आलू की फसल को किसान दिन रात जागकर रखवाली कर रहे हैं। पशुओं के झुंड एक ही बार में पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं।

विगत वर्ष फरह क्षेत्र के बरारी में सरकार की तरफ से दो गोशाला खोली गई है, लेकिन क्षेत्र के किसानों को उन गोशालाओं से कोई भी लाभ नहीं हुआ। किसान हाकिम सिंह ने बताया कि खेतों में इस समय खड़ी फसल को बेसहारा घूम रहे गोवंश चट कर जाते हैं और झुंड के झुंड खेतों से निकलने पर फसल उनके पैरों के नीचे कुचलकर खराब हो जाती है। इससे भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान धर्मेंद्र ने बताया कि किसान मजबूरी में आवारा गोवंश को इकट्ठा कर रात्रि के समय अपने गांव से दूसरे गांव में छोड़ आते हैं, उस गांव के लोग भी इकट्ठा होकर फिर तीसरे गांव में कर आते हैं। पूरी रात यही प्रक्रिया चलती रहती है। किसानों ने जिला अधिकारी से गोवंश को पकड़वाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी