जिला जेल के 37 बंदी समेत 357 संक्रमित, चार की मौत

सीएमओ कार्यालय आफिसर्स और जज कालोनी में मिले कोरोना संक्रमित मरीज संक्रमित मरीज और मौत के अब तक के सभी आंकड़े ध्वस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:46 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:46 AM (IST)
जिला जेल के 37 बंदी समेत 357 संक्रमित, चार की मौत
जिला जेल के 37 बंदी समेत 357 संक्रमित, चार की मौत

जागरण संवाददाता, मथुरा:कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में रिकार्ड 357 संक्रमित मिले। इनमें जिला जेल के 37 बंदी शामिल हैं, जबकि सीएमओ कार्यालय, आफीसर्स और जज कालोनी के मरीज शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 9078 हो गई है। वहीं चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें दो महिला तथा दो पुरुष शामिल हैं। अब तक 135 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या ने नौ हजार का आंकड़ा पार कर दिया है। जबकि एक्टिव केस 1471 हो गए हैं। कोरोना वायरस के दूसरी लहर का स्ट्रेन खतरनाक है। बताया कि जिला जेल में 37 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर और वृंदावन के अलग-अलग मुहल्ला, कालोनी और आश्रम में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सौंख, गोविदपुर, गोवर्धन, जैंत चौकी, एसकेएस कालेज, टाउनशिप, नौहझील, तेहरा, सकराया, इटावा, हाथरस, अडूकी में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। गांठौली, राधाकुंड, जज कालोनी, सिविल लाइन, देवनगर, रेलवे कालोनी, आर्मी कैंप, आफीसर्स कालोनी आदि में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इसमें नौहझील और भूतेश्वर की एक-एक महिला तथा महोली तथा चंदनवन निवासी एक-एक पुरुष शामिल है। - नहीं पहुंची टीम, तीन बार कर चुके हैं मांग-

जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय ने बताया कि जिला जेल की ओर से बंदियों की जांच कराए जाने की तीन बार मांग कर चुके हैं। 15 अप्रैल को एक टीम गई थी, जिसने कुछ सैंपल लिए थे। जिनकी रिपोर्ट रविवार को मिली है। जिसमें 37 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद भी हमारे यहां कोई टीम नहीं पहुंची है।

chat bot
आपका साथी